जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने राज्य में उपचुनाव के परिणाम पर प्रतिकिया व्यक्त करते हुए कहा कि तीनों ही उपचुनाव में प्रतिकूल परिस्थितियों में पार्टी के कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से राजसमंद में भाजपा ने जीत बरकरार रखी और कांग्रेस की जीत के मंसूबों को सफल नहीं होने दिया।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि हार-जीत राजनीति का एक पहलू है। पहले भी परिणाम हमारे पक्ष या प्रतिकूल आते रहे हैं, जीत हमें और अच्छा काम करने की चुनौती देती है और पराजय सीख देती है। हम दोनों ही विधानसभा में हार की समीक्षा करेंगे, पूरे मनोबल और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे और जो कमियां रही हैं उनको दूर करेंगे, संकल्प के साथ जनता की सेवा करते रहेंगे।
उन्होंने सभी मतदाताओं का आभार और तमाम नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को परिश्रम के लिए धन्यवाद देते हुए कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे स्वयं को संक्रमण से बचाते हुए ‘सेवा ही संगठन’ अभियान के माध्यम से राज्य में कोरोना पीड़ित परिवारों के लिए सेवा कार्य करते रहें।
डाॅ. पूनियां ने राजसमंद से भाजपा प्रत्याशी दीप्ति किरण माहेश्वरी को विजयी होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि आशा है कि आप आमजन के साथ मिलकर पूरी निष्ठा एवं लगन से कार्य करते हुए राजसमंद के विकास रथ को आगे बढ़ाएंगी।
राजस्थान उपचुनाव परिणाम : दो सीट पर कांग्रेस एक पर बीजेपी की जीत