नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने अरुणाचल प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आज कहा कि भाजपा की विजय यात्रा शुरू हो चुकी है।
भाजपा के महासचिव राम माधव ने ट्वीट करके कहा कि भाजपा की विजय यात्रा अरुणाचल प्रदेश से शुरू। उन्होंने ही ट्विटर पर जानकारी दी कि आलो सीट पर सर केंटो जिनी और याचुली सीट पर इंजीनियर ताबा तेदीर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। दोनों सीटों पर नामांकन पत्राें की आज जांच के बाद इन दोनों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है।
हालांकि नियमों के अनुसार 28 तारीख को नाम वापस लेने की समय सीमा समाप्त होने के बाद औपचारिक घोषणा की जाएगी। अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की सभी 60 सीटों के लिए पहले चरण में 11 अप्रेल को मतदान होना है।
पच्चीस मार्च नामांकन की आखिरी तारीख थी और मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच होनी थी। नाम 28 मार्च तक वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 11 अप्रेल को तथा मतगणना 23 मई को होगी।