जयपुर । राजस्थान में आगामी सात दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के बाद अब टिकट को लेकर सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं का विरोध भी सामने आया हैं।
टिकटों पर मंथन के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मौजूदगी में आज यहां भाजपा नेताओं की हिल्टन होटल में आयोजित बैठक के समय जयपुर जिले के बगरु विधानसभा क्षेत्र से आये पार्टी कार्यकर्ताओं ने होटल के बाहर वर्तमान विधायक कैलाश वर्मा का विरोध करते हुए इस बार उन्हें टिकट नहीं दिये जाने की मांग की हैं।
कार्यकर्ता श्री वर्मा पर उनकी उपेक्षा करने का आरोप लगा रहे हैं और इस बार कांता को टिकट देने की मांग कर रहे हैं। कार्यकर्ता प्रदर्शन के दौरान कैलाश भगाओं, बगरु बचाओं का नारा लगा रहे थे। बैठक में टिकट वितरण को लेकर प्रदेश के विभिन्न जगहों से फीड बैक लेकर आये पार्टी के करीब दो दर्जन नेता कार्यकर्ताओं से बातचीत एवं जीताऊ उम्मीदवार के बारे में जानकारी दी और टिकटों को लेकर मंथन किया गया।
केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने मीडिया को बताया कि टिकट को लेकर अभी प्रक्रिया चल रही हैं और शीघ्र ही इस पर अंतिम निर्णय कर लिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि पिछले दो-तीन दिन में कांग्रेस कार्यकर्ता भी जयपुर और दिल्ली में टिकट को लेकर विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं।