जयपुर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ जैसी देशभक्त संस्था का अपमान हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे।
वसुंधरा ने आज यहां जारी बयान में सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल देसाई के अजमेर में आरएसएस के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि आरएसएस जैसी देशभक्त संस्था को गद्दार बताने वाले खुद कैसे लोग हैं, यह पूरा देश जानता है। उन्होंने कहा कि शायद वह नहीं जानते कि आरएसएस का देश की आजादी में कितना महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आज भी आरएसएस के कार्यकर्ता पूरे देश में राष्ट्रभक्त के रूप में पहचाने जाते हैं।
वसुंधरा ने कहा कि कई स्वयंसेवकों ने तो देशसेवा के लिए अपना घर-परिवार तक छोड़ दिया है। जब भी देश में कोई आपदा आती है या सामाजिक सेवा का मौका आता है तो आरएसएस का कार्यकर्ता ही जान की बाजी लगा कर सबसे आगे खड़ा मिलता है।
उन्होंने कहा कि ऐसी संस्था पर मिथ्या आरोप लगना, उसके बारे में अनर्गल बातें बोलना और अपमानजनक टिप्पणिया करना आरएसएस का ही नहीं, हर देशभक्त का अपमान है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता ऐसी बयानबाजी से बाज आएं वरना भाजपा कार्यकर्ता आरएसएस के खिलाफ ऐसे बोल किसी भी स्थिति में सहन नहीं करेंगे।