Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान में अगले वर्ष का सूरज भाजपा की प्रचंड बहुमत की जीत के साथ होगा उदय : सतीश पूनियां - Sabguru News
होम Breaking राजस्थान में अगले वर्ष का सूरज भाजपा की प्रचंड बहुमत की जीत के साथ होगा उदय : सतीश पूनियां

राजस्थान में अगले वर्ष का सूरज भाजपा की प्रचंड बहुमत की जीत के साथ होगा उदय : सतीश पूनियां

0
राजस्थान में अगले वर्ष का सूरज भाजपा की प्रचंड बहुमत की जीत के साथ होगा उदय : सतीश पूनियां

कोटा। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने कहा है कि राज्य में भाजपा संगठन हम सभी कार्यकर्ताओं के परिश्रम से मजबूती से खड़ा हुआ है और उन्हें पूरा विश्वास है वर्ष 2023 का सूरज प्रदेश में भाजपा की प्रचंड बहुमत की जीत के साथ उदय होगा।

डा पूनियां आज यहां प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह यह बात पूरे विश्वास के साथ हाड़ोती की पवित्र धरती पर संकल्प के साथ कह रहे है कि इसी जीत के साथ प्रदेश में भाजपा हमेशा के लिए अजेय बनेगी, जिसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा केवल नारे लगाने वाला चुनावी संगठन नहीं है, सरोकारों की पार्टी है, राजनीति में उतार-चढ़ाव भी आते हैं और परिस्थितियों की प्रतिकूलता भी आती है, हम उपचुनाव हारे उनकी अनेक वजह थी, भाजपा प्रदेश में सामाजिक सरोकार की मजबूती से शक्ल ले चुका है।

आमतौर पर सत्ता के साथ पंचायतीराज और निकायों के चुनावों का फैसला होता है लेकिन उन्हें यह कहते हुए प्रसन्नता है कि पार्टी कार्यकर्ताओं के परिश्रम से पांच करोड़ मतदाताओं के उस चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार के सत्ता के तिकड़म के बावजूद हमें पंचायतीराज चुनाव में 18 जिला परिषदों में बोर्ड बनाने का अवसर मिला, कांग्रेस 15 जिला परिषदों में ही सिमट गई, पंचायतीराज चुनाव के इतिहास में विपक्ष के रूप में सत्ता पक्ष के खिलाफ भाजपा की यह सबसे बड़ी जीत है।

डा पूनियां ने कहा कि इस ऐतिहासिक प्रदेश कार्यसमिति में उनसे पत्रकारों ने पूछा कि कोटा को ही क्यों चुना, हम जब सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी काम की उदात्त भावना से करते हैं तो भूगोल और समाज को साथ लेकर चलते है और इसलिए गतिविधियों की निरंतरता यह भाजपा का एक गुण है, जो दूसरी पार्टियों से अलग करता है।

उन्होंने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि मोदी युग में काम कर रहे हैं। आजादी के 75 वर्ष जिसका अमृत महोत्सव हम मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कालांतर में जो परिस्थितियां बनी, देश में जनसामान्य में धारणा पैदा कर दी गई कि देश में कोई शासन कर सकता है तो कांग्रेस पार्टी कर सकती है, देश पर शासन कर सकता है तो नेहरू खानदान कर सकता है, और इसलिए लगभग 75 वर्षो की आजादी के समय में भारत की भोलीभाली जनता को जाति, पंत एवं मजहब के नाम पर तुष्टीकरण के नाम पर वोटबैंक के नाम पर केवल चंद वर्ष नहीं 55 वर्षो तक शासन करने का अवसर मिला पर विरासत में क्या दिया सबके सामने है, हम सब सौभाग्यशाली है कि जब पहली बार सत्ता का परिर्वतन हुआ।

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद के दूसरे बड़े आंदोलन का सबसे बड़ा साहसी, कारक कोई था वह भारतीय जनसंघ था कि जिसमें उस सम्रग क्रांति के आंदोलन को जिसने जयप्रकाश नारायण के साथ उचांइयां दी, सत्ता बदली उस सत्ता में जनसंघ की हिस्सेदारी थी और जनसंघ ही प्रतिबद्ध था इस बात के लिए कि देश परमाणु शक्ति संपन्न बने, पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष की विचारधारा थी कि हर हाथ को काम, हर खेत को पानी, हर पेट को रोटी, और इसलिए आंदोलन की भावना और विकसित की वाणी और कलम से अनेक सरकारों की पुष्टि और लोक-कल्याणकारी काम शुरू हुए।

उन्होंने कहा कि हम सबकी इस बात की इच्छा थी कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म हो, श्रीराम जन्मभूमि के मंदिर का निर्माण हो और इसलिए प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जब बदलाव की शुरूआत की, उस गठबंधन की राजनीति को देश के लोकतंत्र की अक्षुणता के लिए और यह गठबंधन की सरकार चलाई और गठबंधन की सरकार ने भी जनसंघ के ऐजेण्डे को बडी सुदृढ़ता से लागू किया। यही कारण है कि दुनिया के प्रतिबंधों की चेतावनी के बाद भी इसी राजस्थान की पोकरण धरती पर परमाणु विस्फोट करके भारत को परमाणु शक्ति संपन्न बनाया गया।

उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसलों की बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना श्री वाजपेयी की देन है। फिर दूसरा बड़ा बदलाव आया श्रीराम जन्मभूमि का आंदोलन हुआ जब आपातकाल के आंदोलन के बाद तीसरा बड़ा आंदोलन था और श्रीराम जन्मभूमि के आंदोलन के बाद अटलजी की सरकार बनी, लेकिन वापस जब सरकार बदली तो 10 वर्षो में इतिहास का 2009 से लेकर 2014 वो ऐसा था जिसमें दुनिया में भारत की साख कम हुई लेकिन निरंकुश, अहंकारी, भ्रष्टाचार, अराजकता, जातिवाद, परिवारवाद, वंशवाद इन सबको हटाकर वर्ष 2014 में भारत की जनता ने एक बदलाव खडा किया और देश में भाजपा की प्रचण्ड बहुमत के साथ सरकार बनी और प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी हमारे बीच में कुशल एवं मजबूत नेतृत्व के साथ आये।

बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, सह-प्रभारी एवं सांसद भारती बेन, संगठन महामंत्री चंन्द्रशेखर, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल एवं कैलाश चौधरी, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़, सांसद राजेन्द्र गहलोत, किरोड़ी मीणा एवं सीपी जोशी तथा अन्य कई पार्टी नेता बैठक में शामिल हुए।