अजमेर। विधानसभा चुनावों से पहले ही भाजपा आगामी रणनीति बनाने में जुटी है। शहर में विधानसभा क्षेत्रवार कार्यकर्ताओं को जुटाकर राजनीतिक ताकत का आकलन करने की कवायद चल रही है। रविवार को विधानसभा क्षेत्र अजमेर दक्षिण स्थित 9 नंबर पेट्रोल पंप के पास टोरेंटो पैलेस में युवा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता देहात बीजेपी अध्यक्ष्र बीपी सारस्वत ने कहा कि कार्यकर्ताओं भाजपा को दो सीटों से केन्द्र तथा 19 राज्यों में सरकार तक पहुंचा दिया। यही कार्यकर्ता फिर केन्द्र और राज्य में बीजेपी की सरकार बनाएगा।
महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार ने युवाओं को आगे बढाने के लिए कई योजनाएं चला रखीं हैं। जैसे शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं के लिए स्कूटी वितरण, मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना, निशुल्क लैपटॉप वितरण योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, भामाशाह योजना, युवाओं के लिए खेलो इंडिया खेलो योजना आदि।
भाजपा शहर अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि भाजपा ने हर क्षेत्र में विकास की लहर स्थापित कर दी है। मंच संचालन पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने किया। कार्यक्रम में उपमहापौर संपत सांखला, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विनीत कृष्ण पारीक, रोमेश मिश्रा, बलराज कच्छावा समेत बडी संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।