Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पार्टी की जनहित के मुद्दों पर और ज्यादा मजबूती से काम करने की कोशिश : पूनियां - Sabguru News
होम Headlines पार्टी की जनहित के मुद्दों पर और ज्यादा मजबूती से काम करने की कोशिश : पूनियां

पार्टी की जनहित के मुद्दों पर और ज्यादा मजबूती से काम करने की कोशिश : पूनियां

0
पार्टी की जनहित के मुद्दों पर और ज्यादा मजबूती से काम करने की कोशिश : पूनियां

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने कहा है कि पार्टी की आने वाले समय में राजनीतिक मुद्दों के अलावा जनहित के मुद्दों पर पार्टी के मोर्चे, प्रकोष्ठ और विभाग और ज्यादा मजबूती से काम करने की कोशिश रहेगी।

डा पूनियां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में जयपुर संभाग की संगठनात्मक बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में आज यहां यह बात कही। उन्होंने कहा कि इसी सिलसिले में जयपुर संभाग की बैठक हुई है, कल अजमेर संभाग की बैठक में रहूंगा, सभी संभागों की संगठनात्मक बैठकें मार्च तक संपन्न होंगी।

उन्होंने कहा कि आजीवन सहयोग निधि पार्टी का एक महत्वकांक्षी अभियान है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को और ज्यादा विस्तृत तरीके से नीचे तक सुना जाए, कुल मिलाकर जयपुर संभाग की यह संगठनात्मक बैठक है, इसमें मंडलों, बूथों की सक्रियता, आगामी कार्यक्रम, शक्ति केन्द्र इकाइयों का गठन और छह अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस है, स्थापना दिवस को अच्छे से मनाएं आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई।

इससे पहले जिसे उन्होंने बैठक को संबोधित कर पार्टी के कार्यक्रमों की समीक्षा और आगामी कार्यक्रमों को लेकर दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर डॉ. पूनियां सहित मौजूद पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

बैठक में संभाग प्रभारी मदन दिलावर, प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजय पाल सिंह, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हरीराम रिणवां, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक खान, प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगडी, महेन्द्र यादव, मधु कुमावत तथा जयपुर संभाग के जिलों के जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, संभाग के प्रदेश पदाधिकारी, जिला संगठन प्रभारी, विधानसभा प्रवासी, विस्तारक योजना प्रवासी, जिला कोषाध्यक्ष, समर्पण निधि जिला संयोजक आदि मौजूद थे।