पणजी। गोवा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रमोद सावंत राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे जबकि राज्य के लोक निर्माण विभाग मंत्री सुदिन धावलीकर तथा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग मंत्री विजय सरदेसाई उपमुख्यमंत्री होंगे।
सूत्रों के अनुसार धावलीकर महाराष्ट्रवादी गोमांता पार्टी से संबद्ध हैं तथा सरदेसाई गोवा फारवर्ड पार्टी के अध्यक्ष हैं। एमजीपी तथा जीएफपी गोवा में भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार के गठबंधन सहयोगी हैं और दोनेां की दलों के तीन-तीन विधायक हैं।
जीएफपी के तीनों ही विधायक राज्य सरकार में मंत्री हैं जबकि एमजीपी के दो विधायक मंत्री और एक विधायक गोवा स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन के अध्यक्ष हैं।
इससे पहले भाजपा नेताओं ने गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए डॉ. सावंत के नाम का प्रस्ताव रखा था।
एमजीपी और जीएफपी ने अपनी पार्टी से दो उपमुख्यमंत्री पद की मांग की। राज्य की गठबंधन सरकार को बचाए रखने के लिए गठबंधन सहयोगियों के साथ ही तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन अत्यंत महत्वपूर्ण है।