जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में नगर निगम ग्रेटर के दस नवंबर को होने वाले महापौर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की रश्मि सैनी एवं कांग्रेस से हेमा सिंघानिया ने आज अपने नामांकन पत्र भरे।
वर्तमान में भाजपा की कार्यवाहक महापौर शील धाभाई हैं और उन्हें भी उपचुनाव में पार्टी द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने की उम्मीद थी लेकिन आखिरी में भाजपा ने पार्षद रश्मि सैनी को चुनाव मैदान में उतार दिया।
शील धाभाई को प्रत्याशी नहीं बनाने पर उनकी बेटी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करने का प्रयास किया लेकिन भाजपा मीडिया प्रभारी पंकज जोशी ने उन्हें शांत कराया। इस बीच शील धाभाई भावुक हो गई। जब उनसे भावुक होने के बारे पूछा गया तो उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्होंने चश्मा नहीं पहना, इसलिए आंसू आ गए।
इससे पहले उपचुनाव के लिए भाजपा पार्षद सुखप्रीत बंसल का नाम सामने आया लेकिन आखिरी समय में पार्टी की मौहर रश्मि सैनी के नाम पर लगी। इस पर सुखप्रीत ने कहा कि पार्टी का निर्णय सर्वमान्य हैं और उन्हें खुशी है कि उनके नाम की चर्चा तो चली।
इस अवसर सैनी ने मीडिया से कहा कि उनके महापौर बनने पर वह जितना हो सके वह बेहतर करने का प्रयास करेगी और सबको साथ लेकर चलेंगी जबकि कांग्रेस की हेमा सिंघानिया ने कहा कि अगर वह महापौर चुनी जाती है तो वह कड़ी से कड़ी जोड़ने कोशिश करेगी। कांग्रेस के अल्पमत में होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा के कई पार्षद उनके संपर्क में हैं और उनका समर्थन करेंगे। भाजपा पार्षदों के बाड़ेबंदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम भी करेंगे।
डेढ़ सौ पार्षदों वाले नगर निगम ग्रेटर में वर्तमान में भाजपा के 85, कांग्रेस के 49 और 12 निर्दलीय पार्षद हैं जबकि चार सीटे खाली हैं। वर्ष 2020 में हुए ग्रेटर नगर निगम के महापौर के चुनाव सौम्या गुर्जर मेयर चुनी गई थी। बाद में आयुक्त से विवाद के मामले में तीन भाजपा एवं एक निर्दलीय पार्षद निलंबित हो चुके हैं।
इस मामले के चलते महापौर को निलंबित कर देने से शील धाभाई को कार्यवाहक महापौर बनाया गया। इसके बाद न्यायालय के आदेश से श्रीमती सौम्या गुर्जर एक बार फिर महापौर का पद संभाल लिया था लेकिन मामले की न्यायिक जांच में दोषी पाए जाने एवं न्यायालय द्वारा सरकार को कार्यवाही के लिए फ्री कर देने के बाद राज्य सरकार ने सौम्या गुर्जर को महापौर पद से बर्खास्त कर शील धाभाई को फिर से कार्यवाहक महापौर बना दिया था।
पार्टी ने सर्वसम्मिति से रश्मि सैनी को महापौर उम्मीदवार बनाया : भजनलाल शर्मा
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने पार्षद रश्मि सैनी को जयपुर ग्रेटर महापौर उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनाकर एक बड़े सामाजिक वर्ग को साधते हुए पार्टी की मजबूती के लिए सकारात्मक निर्णय लिया है।
शर्मा ने आज यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि इससे जयपुर जिले में पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी और पार्टी ने एक सामान्य कार्यकर्ता को महापौर उम्मीदवार बनाकर कार्यकर्ताओं का मनोबल और उत्साह बढ़ाने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि जयपुर जिले के सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पदाधिकारियों की राय लेकर प्रदेश नेतृत्व ने यह निर्णय लिया है साथ ही सभी पार्षदों की राय को तवज्जो दी गई है।
भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि जयपुर जिले के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, पार्षदों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की राय के आधार पर सर्वसम्मति से पार्टी ने रश्मि सैनी को महापौर उम्मीदवार बनाया है, इससे जयपुर जिले में एक बड़ा सामाजिक संतुलन का संदेश गया है, जिससे पार्टी को और मजबूती मिलेगी और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
उन्होंने कहा कि भाजपा जयपुर ग्रेटर महापौर उपचुनाव प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी और कांग्रेस सरकार का षडयंत्र फिर विफल होगा और प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलेगा।
दस नवंबर को होने वाले इस उपचुनाव में रश्मि सैनी का नामांकन दाखिल करने के दौरान विधायक नरपत राजवी, कालीचरण सराफ, अशोक लाहोटी, पूर्व मंत्री राजपाल शेखावत, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा, चुनाव आयोग प्रबंधन विभाग के प्रदेश संयोजक एडवोकेट सुरेन्द्र नरूका, जयपुर जिलाध्यक्ष राघव शर्मा, डिप्टी मेयर पुनीत कर्नावट आदि मौजूद रहे।