अजमेर। अजमेर में भारतीय जनता युवा मोर्चा अजमेर इकाई ने कोटा में अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले को लेकर शनिवार को सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया।
भाजयुमो ने राज्य के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा को सद्बुद्धि देने के लिए गांधी भवन पर यज्ञ किया और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर युवा मोर्चा के अजमेर अध्यक्ष दीपक सिंह राठौड़ ने पत्रकारों से कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार असंवेदनशील है और अपने एक वर्षीय कार्यकाल में पूरी तरह विफल साबित हुई है।
उन्होंने जेके लोन अस्पताल की दुर्दशा और डा शर्मा के दुबई दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि अस्पताल में अव्यवस्थाओं और सुविधाओं के अभाव में बच्चों की मौत हुई है जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी चिकित्सा मंत्री होने के नाते उनकी है।
राठौड़ ने कहा कि रघु शर्मा को इस मामले में तुरंत पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने जो दायित्व सौंपा है सरकार को उसे पूरा करना चाहिए।