अजमेर। राजस्थान के अजमेर शहर में भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई का उनके द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर अजमेर में की गई टिप्पणी के खिलाफ बुधवार को उनका पुतला फूंका।
अजमेर युवामोर्चा के अध्यक्ष राहुल जयसवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गांधीभवन चौराहे पर देसाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनके पुतले को आग के हवाले कर दिया।
जयसवाल ने कहा कि देसाई ने अजमेर में रहकर न केवल संघ, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ स्तरहीन टिप्पणी की है जिसे युवामोर्चा बरदाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि हमारा देश आज जो तरक्की कर रहा है और सुरक्षित है उसके पीछे मोदी ही है।
गौरतलब है कि देसाई ने कल पत्रकारों के समक्ष मोदी-शाह की तुलना दुर्याेधन -दुशासन से की तथा संघ को जहर उगलने वाला बताया व काली टोपी पहनकर दंगाइयों के साथ खड़े रहना बताया तो सेवादल को सफेद टोपी पहने शांति का वाहक बताया था।