सिरोही/आबूरोड/माउण्ट आबू। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शमाज़् एवं भाजयुमो जिला प्रभारी श्री जितेंद्र सिंह राठौड़ के निदेशज़नुसार
मोदी सरकार के केन्द्र में दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा की सिरोही ईकाई की ओर प्रदेशव्यापी कार्यक्रम और सेवा ही संगठन मुहिम के तहत आज आबूरोड ट्रॉमा सेंटर में नगर मंडल भाजयुमो ने रक्तदान किया गया।
सिरोही जालोर सांसद देवजी भाई पटेल, जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, विधायक जगसीराम कोली, नगरमंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र सम्बरिया, पालिका अध्यक्ष मगन दान चारण की गरिमामयी उपस्थित में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए लोगों की मदद व हर संभव सहायता करने का संकल्प किया।
इस दौरान सांसद देवजी पटेल ने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने कोरोना जैसे भीषण बीमारी का बखूबी सामना किया है। मोदी की तत्परता के कारण ही भारत ने अन्य विकशित देशों से पहले वैक्सीन बना ली।
जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित ने कहा कि सबसे ज्यादा रक्त युवा ही देते हैं, इस बीमारी के दौर में रक्त के अभाव में कोई दुर्घटना या हानि न हो इसलिए हर रक्तदाता बढचढकर रक्तदान करें। विधायक जगसीराम कोली ने कहा रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है।
इस दौरान ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन घांची, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष साबिर भाई, मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र सम्बरिया, युवा मोर्चा रक्तदान संयोजक दीपेंद्र सिंह पिथापुरा, सेवा सप्ताह संयोजक हार्दिक देवासी, शिविर संयोजक व युवा मोर्चा जिला महामंत्री शैलेश अवस्थी, शिविर सहसंयोजक व मंडल महामंत्री दीपेश अग्रवाल मौजूद थे।
भाजयूमो मंडल अध्यक्ष प्रेम सिंह, भाजपा नगरमंडल महामंत्री अजय वाला, उपाध्यक्ष शैलेश प्रजापति, राधेश्याम शाक्य, राकेश मित्तल, मण्डल मंत्री सुरेखा मोदी, दर्शन देसाई, पार्षद राजेन्द्र गहलोत, दीपक कुमार, अभिषेक मेरु, संजय बागरी, मोहन भाट, इमामुद्दील आदि उपस्थित रहे।
इन्होंने रक्तदान किया
अमित सक्सेना, जिगर आचार्य, फारूक खां, सागर राणा, शंकर ओढ़ सिरोड़ी, संजय परमार, इमामुदिन, दीपेश अग्रवाल, मुकेश मोदी, कमल सोनी, अमृत लाल माली, राजेश कुमार, शोएब अली, मनीष कोली, भागीरथसिंह लुणोल, सुज्जान सिंह वडवज, रमेश मेघवाल, आदिल खान अनादरा राजू रावल, थानाराम देवासी ने रक्तदान किया।
माउण्ट आबू में भाजपा मंडल ने पिलाया काढ़ा
आबू पर्वत में भारतीय जनता पार्टी मंडल द्वारा वार्ड नंबर 18 मैं पार्षद सुनील आचार्य , मांगीलाल काबरा, शैलेश पटेल, भास्कर अग्रवाल द्वारा काढ़ा घर घर जाकर पिलाया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्ड नंबर 6 के पार्षद मांगीलाल काबरा ने कोरोना टीकाकरण मैं सहयोग प्रदान किया।
ग्लोबल हॉस्पिटल में मोहन भाई जैन के सौजन्य में सुनील आचार्य के सहयोग से ऑक्सीजन कोंसेट्रेटर मशीन सांसद देवजी पटेल, विधायक समाराम गरासिया , भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, पिंडवाड़ा चेयरमैन जितेंद्र मेवाडा,
नगर अध्यक्ष टेकचंद की मौजूदगी में दी गई। इस दौरान मांगीलाल काबरा, शबीर कुरेशी, महेंद्र सिंह परमार, प्रशांत रांका, नरपत चारण, अजीत सिंह दहिया, अक्षय चौहान, सलिल कलमा, हॉस्पिटल अधीक्षक डॉक्टर प्रताप मिड्ढा , बीके ऋषि भाई की आदि भी उपस्थित थे।