बीकानेर। बीकानेर संसदीय सीट पर तीसरी बार चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के खिलाफ कुछ लोगों ने आज हवा में काले गुब्बारे छोड़े।
दूसरे चरण में छह मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में बीकानेर (सुरक्षित) सीट से अपना नामांकन करने के लिए मेघवाल जैसे ही कलेक्ट्रेट कार्यालय में दाखिल हुए कुछ लोगों ने मेघवाल के खिलाफ नारे लगाये तथा हवा में काले गुब्बारे छोड़े। इस दौरान भाजपा के राजस्थान प्रभारी एवं केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी मेघवाल के साथ थे।
माना जा रहा है कि मेघवाल को बीकानेर से फिर टिकट देने से नाराज भाजपा से इस्तीफा दे चुके वरिष्ठ नेता देवीसिंह भाटी के समर्थकों ने ऐसा किया है। भाटी एवं उनके समर्थकों द्वारा पिछले कई दिनों से मेघवाल को भाजपा प्रत्याशी बनाने का विरोध किया जा रहा है।
अर्जुन मेघवाल के नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद जावड़ेकर ने मेघवाल के खिलाफ काले गुब्बारे हवा में छोडऩे के सवाल को टाल दिया और इतना ही कहा कि हम जीतेंगे।