श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में दसवीं कक्षा की छात्रा को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती करना महंगा पड़ गया।
युवक ने छात्रा की आईडी अपने दोस्त को बता दी। दूसरे युवक ने इंस्टाग्राम पर चौटिंग करते हुए छात्रा की फोटो को कंप्यूटर एडिट कर अश्लील बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। ब्लैकमेलिंग में दोनों युवक शामिल हो गए।
कुछ ही दिनों में इस छात्रा से सात लाख 50 हजार ले लिए। इनके द्वारा कुल 10 लाख की मांग की जा रही थी। छात्रा के घर वालों को जब अलमारी में रखे रुपए नहीं मिले तो यह मामला सामने आया और थाने में पहुंचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ मार्ग पर एक नवविकसित पोश कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले एक जमींदार परिवार की 16 वर्षीय किशोरी द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुरानी आबादी निवासी विष्णु और उसके एक दोस्त रजत के विरुद्ध महिला थाना में अश्लील फोटो से ब्लैकमेल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी राजेश ने बताया कि पीड़ित किशोरी के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि इस किशोरी के बयानों की बकायदा वीडियोग्राफी की गई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक घर की अलमारी में रखे जब रुपए नहीं मिले तो मां-बाप ने ही अपने बच्चों से पूछताछ की। तब इस किशोरी ने इस सारी ब्लैकमेलिंग के बारे में बताया। पुलिस अब दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।