धुले महाराष्ट्र के धुले में एक केमिकल फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट होने की खबर आई है। इस हादसे में 13 लोगों के मरने और करीब 58 लोगों की गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें, फैक्ट्री में हुए इस विस्फोट से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर फैक्ट्री के अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी राहत कार्य कर बचाया। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। यह घटना धुले जिले के शिरपुर में सुबह 10 बजे के करीब हुई। धुले के एसपी विश्वास पंधारे के मुताबिक आग में झूलसने की वजह से 58 घायल हुए हैं। इसके पहले मृतकों की संख्या छह बताई जा रही थी।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक विस्फोट का कारण पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि काफी लोग अभी भी अंदर हो सकते हैं। दमकल की गाड़ियों को आग पर काबू पाने में समय लगा और पुलिस की टीम आग के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।