श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले में सूरतगढ़ तापीय परियोजना के ऐश हैंडलिंग प्लांट के नियंत्रण कक्ष में लगे पैनल में आज धमाका होने से कनिष्ठ अभियंता सहित दो लोग झुलस गए।
जानकारी के अनुसार सुबह दस बजे 250 मेगावाट की पांचवीं इकाई के नियंत्रण कक्ष में लगे पैनल पर काम करते समय हुए धमाके की चपेट में आने से कनिष्ठ अभियंता गौतम भोजक तथा सहायक राजू झुलस गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सूरतगढ़ में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना मिलने पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता राकेश वर्मा, राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष गोविंदराम जोशी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी सूरतगढ़ चिकित्सालय में घायलों की कुशलक्षेम जानने पहुंचे।
सूरतगढ़ विद्युत उत्पादन मजदूर यूनियन इंटक के अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा ने परियोजना प्रशासन पर कर्मचारियों एवं श्रमिकों की सुरक्षा में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि रखरखाव के अभाव में कर्मचारियों तथा मजदूरों के साथ हादसे होते हैं। उन्होंने परियोजना परिसर में चिकित्सकीय सुविधाओं में सुधार करने की मांग की है।