अलवर। अलवर जिले में दलित युवक की मॉब लीचिंग से मौत के मामले में आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध उसके पिता के आत्महत्या कर लेने के बाद टपूकड़ा में लोगों के जमा होने से तनाव की स्थिति बन गई।
जिले के चोपनकी थाना इलाके के झिवाना गांव निवासी दलित युवक हरीश जाटव की गत 17 जुलाई को हुई मॉब लीचिंग के बाद मौत के पश्चात आरोपियों द्वारा मुकदमा वापस लेने के दबाब के बीच उसके पिता ने रक्षाबंधन के दिन जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा धमकियां दी जा रही थी। युवक के अंधे दलित गरीब पिता पुलिस से न्याय की गुहार लगाता रहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे परेशान होकर हरीश के पिता रत्तीराम जाटव ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
इसके बाद शव को राजीव गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया, लेकिन परिजनों के कहने पर गुरुवार रात रत्तीराम के शव को टपूकड़ा ले गए। टपूकड़ा में परिजन एवं समाज के लोगो का जमावड़ा लगने से आज सुबह से ही तनाव की स्थिति बनी हुई है।
पुलिस अधिकारी सहित भारी संख्या पुलिस बल तैनात किया गया है। पूर्व विधायक मामन सिंह भी मौके पर है और समझाइश की जा रही है लेकिन समाज एवं परिजन आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हुए हैं। चेतावनी दी गई है कि अगर दो घंटे में आरोपी गिरफ्तार नही हुए तो अलवर देहली हाईवे पर जाम लगाया जाएगा। पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन भी किया जा रहा है।