Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन अजमेर इकाई के शिविर में 209 यूनिट ब्लड संग्रहीत - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन अजमेर इकाई के शिविर में 209 यूनिट ब्लड संग्रहीत

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन अजमेर इकाई के शिविर में 209 यूनिट ब्लड संग्रहीत

0
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन अजमेर इकाई के शिविर में 209 यूनिट ब्लड संग्रहीत

अजमेर। धार्मिक नगरी अजमेर में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर भगवान के जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत रविवार को केसरगंज स्थित जैन भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 209 यूनिट रक्त संकलन हुआ।

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन अजमेर जिले के महामंत्री उमेश गर्ग ने बताया कि रक्तदान शिविर में 209 यूनिट रक्त संकलन कर राजकीय अस्पताल में पीड़ित मानवता की सेवार्थ दिया गया। शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य वक्ता पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती ने कहा कि समाज को संगठित होकर पीड़ित मानवता की सेवार्थ अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। उन्होंने संपूर्ण वैश्य समाज से एक सूत्र में माला की तरह पिरोह कर धर्म अध्यात्म और राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करने की प्रेरणा प्रदान दी।

सुनील दत्त जैन ने भी वैश्य समाज के योगदान को सराहा और इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में निरंतर हो इसके लिए प्रोत्साहित भी किया। उपमहापौर नीरज जैन ने कहा कि वैश्य समाज प्रत्येक समाज की चिंता कर उनके सहयोग के लिए तत्पर रहें लेकिन वैश्य समाज को स्वयं को भी अपने अस्तित्व की लड़ाई के लिए तैयार रहना पड़ेगा। उन्होंने सबको एक होकर समाज के प्रति निरंतर प्रयत्नशील रहने का आवाहन किया।

इस अवसर पर वैश्य समाज की विशेष मीटिंग आयोजित की गई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अजमेर जिले की प्रत्येक समाज घटक के सभी संगठनों की एक विशेष बैठक बुलाकर समाज हित की बात करने का निर्णय लिया गया। संभाग स्तरीय वैश्य क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन का निर्णय भी लिया गया जिसमें वैश्य समाज के सभी घटक समाज की टीमें भाग लेगी। केसर गंज स्थित जैन धर्मशाला में आयोजित इस रक्तदान शिविर में युवा वर्ग ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

जिला अध्यक्ष रमेश कपड़िया ने बताया कि कार्यक्रम में जैसवाल समाज के अध्यक्ष सुनील जैन ढिलवारी, पूर्व अध्यक्ष हेमंत जैन, धर्मशाला अध्यक्ष रामभरोसीलाल जैन, ललित जैन पांड्या, विनीत जैन साहबजाज, सुबोध जैन, अशोक जैन, श्रेयांश जैन अतिथि रहे वही मुख्य संयोजक नितिन जैन के साथ पार्षद रूबी जैन, पार्षद नकुल खंडेलवाल, पार्षद भारती श्रीवास्तव, राजीव जैन निराला, कमल खंडेलवाल, पुष्पेंद्र पहाड़िया, शगुन विजयवर्गीय, नवीन, मंत्री राकेश भाई, हिमांशु गर्ग, विवेक जैन, ऋषभ जैन, सौरभ जैन, कृष्ण गोयल, आयुष गोयल, वासु जैन सहित पूरी युवा टीम ने कार्यक्रम का सफल संयोजन किया। कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद भारतीय श्रीवास्तव एवं हितेश्वरी टाक उपस्थित रहीं।

सभी अतिथियों का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया। प्रदेश मंत्री सूरज नारायण लखोटिया ने अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के 7 नए कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति पत्र प्रदान कर शपथ दिलाई। गिरधारीलाल मंगल, प्रदीप जैन पाटनी, महेंद्र गुप्ता, डॉक्टर कमलेश रावत, ज्वाला प्रसाद कंकानी, ओमप्रकाश विजयवर्गीय, अशोक जैन शामिल हैं। शेष कार्यकारिणी पूर्व की भांति ही सक्रिय है जिसमें जिला अध्यक्ष रमेश तापड़िया प्रवीण जैन ने बताया कि पूर्व घोषित कार्यक्रम यथावत है यह 7 अतिरिक्त कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है जो संस्था हित में ओर समाज हित में कार्य करेंगे।

कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री सूरज नारायण लखोटिया, संरक्षक मंडल के सुभाष नवाल, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ कमलेश रावत, ओमप्रकाश घेवर, सुभाष चावला, अमित खंडेलवाल, सुरेश खंडेलवाल, अजय कोटिया, प्रेम प्रकाश विजयवर्गीय, राजीव विजयवर्गीय मौजूद रहे।