अजमेर। एचकेएच पब्लिक स्कूल के 16वें स्थापना दिवस पर शनिवार को विद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 100 यूनिट रक्त जमा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष मोतीलाल ठाकुर, पूर्व शैक्षणिक निदेशक आरएस शर्मा, प्रशासक अजय कुमार ठाकुर, महावीर इंटरनेशनल सोसायटी के चेयरपर्सन जिनेश सोगानी, पदमचन्द जैन, इन्दु जैन, प्राचार्या मधु गोयल उपस्थित रहे।
किरण ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित रक्तदान शिविर में जेएलएन हॉस्पिटल के ब्ल्डबैंक स्टाफ के निर्देशन में विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों, पूर्व छात्रों, सहायक कर्मचारियों एवं रोटरी क्लब के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया।
सहशैक्षिक गतिविधियों में अव्वल रहे छात्र पुरस्कृत
इस अवसर पर प्रातःकालीन सभा में सहशैक्षिक गतिविधियों का पुरस्कार वितरण समारोह भी रखा गया। प्रधानाध्यापिका रीना करना, गणमान्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का आगाज किया। विद्यालय की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना पर नृत्य प्रस्तुति दी। महावीर इन्टरनेशनल समिति द्वारा करिश्मा गंगवानी को कक्षा 10 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर रजत पदक से सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रशासक अजय कुमार ठाकुर ने स्काउट एवं गाइड द्वारा संचालित गतिविधियों में राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त स्काउट योगेन्द्र सिंह, हरेन्द्र चौधरी, रजनीश, खुश अरोड़ा, दीक्षांत जांगिड़ को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय के विभिन्न सदनों में हुई प्रतियोगिताओं यथा समूह नृत्य एवं गान, बार्डर मेकिंग, हिन्दी व अंग्रेजी वाद-विवाद, काव्यपाठ, एकाभिनय के लिए समग्र वैद्य, कृतिका सोनी, हर्ष गुप्ता, चिराग वैष्णव, रोशिता, कनिष्का, राधिका खंगारोत, जूही आदि को पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय के पूर्व शैक्षणिक निदेशक आरएस शर्मा ने सत्र 2017-18 में बोर्ड परीक्षाओं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों यथा भावना साहू, प्राजक्ता वैद्य, अदिती तिवारी तथा अन्य 9 को सम्मानित किया तथा विद्यार्थियों से कहा कि विद्यालय के उद्देष्य ’आई केन आई विल’ को अपने हृदय से अनुभव करते हुए अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहें।
प्रवृति प्रभारी ज्योति गोयल ने विद्यार्थियों के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण किया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय प्राचार्या मधु गोयल ने सभी आगन्तुकों का आभार जताया।