Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
blood storage unit in satellite hospital adarsh nagar ajmer-अजमेर : आदर्श नगर के सेटेलाइट अस्पताल में ब्लड बैंक का उदघाटन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : आदर्श नगर के सेटेलाइट अस्पताल में ब्लड बैंक का उदघाटन

अजमेर : आदर्श नगर के सेटेलाइट अस्पताल में ब्लड बैंक का उदघाटन

0
अजमेर : आदर्श नगर के सेटेलाइट अस्पताल में ब्लड बैंक का उदघाटन

अजमेर। आदर्श नगर स्थित सेटेलाइट अस्पताल में आने वाले रोगियों को अब जरूरत पडने पर ब्लड के लिए भटकना नहीं पडेगा। रोटरी क्लब मिड टाउन की ओर से हॉस्पिटल में ब्लड स्टोरेज यूनिट की स्थापना की गई।

बुधवार को मुख्य अतिथि के रूप में अंध विद्यालय के नेत्रहीन छात्रों आनंद, नंदकिशोर, जफर, हनुमान, लोकेश ने फीता काटकर ब्लड स्टोरेज यूनिट का उद्घाटन किया गया। रोटरी क्लब मिड टाउन एवं समाजसेवी उमेश गोयल ने अपने स्वर्गीय पुत्र ललित गोयल की याद में लाखों रुपए की लागत के विभिन्न प्रकार के उपकरण ब्लड बैंक को भेंट किए।

ब्लड बैंक रेफ्रिजरेटर, बायना कूलर, माइक्रोस्कोप, कोल्ड चैन बॉक्सेस, डी लाइट कलर ट्यूब सेलर, फॉर ब्लड बैग्स, बेंच टॉप सेंट्रीफ्यूज आरएच व्यू बॉक्स, एसी सुविधा मुहैया कराने के साथ ही संपूर्ण रूम की मरम्मत का कार्य एवं नवीकरण किया गया।

उदघाटन अवसर पर सेटेलाइट अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश पोरवाल ने उमेश गोयल का माला और साफा पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया। क्लब की तरफ से अध्यक्ष डॉक्टर संजय भार्गव, सेक्रेट्री ललित, प्रवीण गोयल, प्रोजेक्ट चेयरमैन सुरेश शर्मा, सुबोध जैन, समाजसेवी अतुल अग्रवाल, अनुपम शर्मा, मनीष सेन, सुबोध झा, डॉक्टर भक्तानी एवं रोटरी क्लब के अनेक सदस्य आदि मौजूद रहे। अंत में डॉ दीपाली ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।