Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
इंदौर मेें छात्र द्वारा जलाई गईं प्राचार्या विमुक्ता शर्मा की मौत - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhopal इंदौर मेें छात्र द्वारा जलाई गईं प्राचार्या विमुक्ता शर्मा की मौत

इंदौर मेें छात्र द्वारा जलाई गईं प्राचार्या विमुक्ता शर्मा की मौत

0
इंदौर मेें छात्र द्वारा जलाई गईं प्राचार्या विमुक्ता शर्मा की मौत

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पांच दिन पहले एक छात्र द्वारा पेट्रोल डालकर जलाई गईं प्राचार्या की आज तड़के मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले पांच दिन से बेहद गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती प्राचार्या विमुक्ता शर्मा का आज तड़के निधन हो गया।

सिमरोल थाना क्षेत्र स्थित एक कॉलेज की प्राचार्या विमुक्ता शर्मा को पांच दिन पहले कॉलेज के ही एक छात्र ने पेट्रोल डालकर जला दिया था। इसके बाद आरोपी छात्र ने भी कथित तौर पर खुद को आग लगा कर आत्मदाह करने की कोशिश की थी।

मामले में आरोपी स्वयं भी कथित तौर पर थोड़ा जल गया था, जिसके बाद उसे भी पुलिस हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती किया गया था।बताया जा रहा है आरोपी छात्र अपने परीक्षा परिणाम को लेकर आक्रोशित था और इसके चलते उसने ये कदम उठाया।

आरोपी पर चले फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा

मध्यप्रदेश के इंदौर में एक छात्र द्वारा पेट्रोल डालकर जला दीं गईं कॉलेज प्राचार्या के निधन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोपी पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाए जाने की मांग की है।

कमलनाथ ने दिवंगत प्राचार्या विमुक्ता शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दु:ख की इस घड़ी में प्रदेश का पूरा कांग्रेस परिवार शर्मा परिवार के साथ हैं।

उन्होंने सरकार से मांग की कि प्रोफेसर शर्मा पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने वाले आरोपी पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए और प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा पर गंभीरता दिखाई जाये।

वहीं कांग्रेस की प्रदेश इकाई के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के शर्मा ने अपने ट्वीट में कहा कि यह घटना उज्जैन के ही प्रो. एचएस सबरवाल की हत्या की पुनरावृति है। उन्होंने आरोप लगाया कि उस घटना के आरोपी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से जुड़े हुए थे, उन्हें बचा लिया गया था, लेकिन इस (इंदौर मामले के) आरोपी को जल्द दंडित करवाया जाए।