नई दिल्ली। लक्जरी यात्री वाहन बनाने वाली जर्मन कंपनी BMW ने भारतीय बाजार में नई 7 सीरीज रेंज को लॉन्च करने की घोषणा की है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 2 करोड़ 42 लाख 50 हजार रुपए तक है। इस सीरीज में लक्जरी कार और एक्स 7 लक्जरी एसयूवी शामिल है।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के कार्यकारी अध्यक्ष हैंस क्रिस्टियन बारटेल्स ने यह घोषणा करते हुए कहा कि नई बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज का निर्माण चेन्नई संयंत्र में किया जाएगा। यह पेट्रोल और डीजल दोनों में उपलब्ध होगा और इसके लिए गुरूवार से बुकिंग शुरू हो गई है।
कंपनी पहली बार भारत में नई बीएमडब्ल्यू सीरीज में प्लग इन हाइब्रिड विकल्प भी उपलब्ध करा रही है। इसका नाम बीएमडब्ल्यू 745 एलई एक्स ड्राइव है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर और पेट्रोल इंजन है। यह कार पूरी तरह से निर्मित आयात की जाएगी और इसकी कीमत 1.65 करोड़ रुपए है।
इसी तरह से पूर्ण निर्मित आयातित कार बीएमडब्ल्यू एम 760 एलआई एक्स ड्राइव की कीमत 24250000 रुपए है। बीएमडब्ल्यू एक्स 7 एक्स ड्राइव 40आई भी पूर्ण निर्मित आयातित एसयूवी है और इसकी कीमत 98.90 लाख रुपए है।
बीएमडब्ल्यू एक्स 7 एक्स ड्राइव 30 डी का निर्माण चेन्नई में होगा और इसकी कीमत 98.90 लाख रुपए है। चेन्नई में बनने वाली नई सीरीज में बीएमडब्ल्यू एलडी डिजाइन प्योर एक्सीलेंस की कीमत एक करोड़ 22 लाख 40 हजार रुपए है। बीएमडब्ल्यू 730एल डी डिजाइन प्योर एक्सिलेंस सिंगनेचर की कीमत 13150000 रुपए है।