नई दिल्ली। मोटर निर्माता कंपनी BMW ने भारत में नई S1000RR सुपरबाइक लांच कर दी। यह बाइक तीन वेरिएंट- स्टैंडर्ड, प्रो और प्रो एम स्पोर्ट में उपलब्ध है। इसकी कीमत क्रमश: 18.50 लाख, 20.95 लाख और 22.95 लाख रुपये है। नई जनरेशन BMW S1000RR की डिजाइन नई है, जिससे यह बाइक पहले ज्यादा अग्रेसिव और शार्प दिखती है।
S1000RR में BMW ने 998cc का इन-लाइन फोर इंजन दिया है जो 204 bhp पावर और 113 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं बाइक का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स और बाइ-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर से लैस है। इसमें BMW मोटोरेड की शिफ्टकेम तकनीक दी गई है जो बॉटम और मिड रेन्ज में बाइक के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाती है। पुराने मॉडल की तुलना में नई बाइक का इंजन 4 किग्रा हल्का है, इसके साथ ही राइडिंग जॉमेट्रीनई है और विकल्प के तौर पर इलैक्ट्रॉनिक डायनामिक डंपिंग कंट्रोल दिया गया है।
कंपनी ने बाइक के इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज को भी अपडेट किया है। इसमें सिक्स-एक्सिस सेंसर क्लस्टर दिया गया है, जो एबीएस, डायनैमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, वीली कंट्रोल और इंजन ब्रेकिंग को कंट्रोल करता है। नई जनरेशन वाली बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर बाइक में 6.5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा है।
भारतीय बाजार में BMW की इस नई सुपर बाइक की टक्कर कावासाकी NINJA, होंडा CBR1000RR और सुजुकी GSX-R1000R जैसी बाइक्स से होगी। इनकी कीमत क्रमश: 13.99 लाख, 16.41 लाख-19.26 लाख और 19.81 लाख रुपये है। इनके अलावा इसकी टक्कर Ducati Panigale V4 और V4S से भी मानी जा रही है, जिनकी कीमत 22.70 लाख और 26.5 लाख रुपये है।