ढाका। बांग्लादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) अपनी अध्यक्ष और देश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को भ्रष्टाचार एक मामले में सात साल की कैद की सजा सुनाए जाने के विरोध में मंगलवार को देशभर में धरना-प्रदर्शन करेगी।
बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने सोमवार को यहां बीपीएन नया पलटन के केंद्रीय कार्यालय पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की। आलमगीर ने कहा धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम सभी जिलों, कस्बों और मेट्रोपोलिटन सिटी में किया जाएगा।
आलमगीर ने कहा कि जिया को सरकार के इशारे पर अवैध रूप से दोषी करार देते हुए सजा सुनाई गई है ताकि उनको आने वाले आम चुनावों में राजनीति से दूर रखा जा सके। उन्होंने कहा इस केस में सुश्री जिया को न्याय नहीं मिला।
गौरतलब है कि ढाका के एक स्थानीय न्यायालय ने सोमवार को सुश्री जिया और तीन अन्य को जिया चैरिटेबल ट्रस्ट में भ्रष्टाचार के आरोप में सात वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।