Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Board of Control for Cricket in India tightens screws to stop age fraud - Sabguru News
होम Sports Cricket उम्र की धोखाधड़ी रोकने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उठाया ये कदम

उम्र की धोखाधड़ी रोकने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उठाया ये कदम

0
उम्र की धोखाधड़ी रोकने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उठाया ये कदम
BCCI tightens screws to stop age fraud
BCCI tightens screws to stop age fraud
Board of Control for Cricket in India has taken these steps to prevent age fraud

नयी दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने क्रिकेट में उम्र की धोखाधड़ी रोकने के लिए कड़े कदम उठाये हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने क्रिकेट में उम्र की धोखाधड़ी रोकने की अपनी कोशिशों को आगे बढ़ाते हुए सभी क्रिकेटरों, टीम सपोर्ट स्टाफ और सभी राज्य क्रिकेट संघों के प्रशासकों को हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराये हैं।

बीसीसीआई की डोपिंग रोधी और भ्रष्टाचार रोधी टीमें सभी क्रिकेटरों, टीम सपोर्ट स्टाफ और सभी राज्य क्रिकेट संघों के सदस्यों के बीच जागरूकता फैलाने का काम कर रही हैं ताकि डोपिंग को लेकर पूछताछ, भ्रष्टाचार को लेकर किसी तरह का संपर्क और उम्र की धोखाधड़ी को लेकर कोई भी शिकायत दर्ज कराई जा सके।

बीसीसीआई की डोपिंग रोधी हेल्पलाइन 24 घंटे उपलब्ध रहेगी ताकि क्रिकेटर किसी भी दवा सम्बन्धी अपने सवाल पूछ सकें। हेल्पलाइन नंबरों के साथ एक बैनर सभी स्थलों पर ड्रेसिंग रूम में लगा रहेगा जहां 2019-20 के घरेलू सत्र के दौरान क्रिकेट मैच खेले जाने हैं।

किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की शिकायत इन नंबरों पर की जा सकती है। शिकायत करने वाले की पहचान गोपनीय रखी जायेगी।