Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोटा की चंबल नदी में नाव डूबने से 12 लोगों की मौत, 3 लापता - Sabguru News
होम Breaking कोटा की चंबल नदी में नाव डूबने से 12 लोगों की मौत, 3 लापता

कोटा की चंबल नदी में नाव डूबने से 12 लोगों की मौत, 3 लापता

0
कोटा की चंबल नदी में नाव डूबने से 12 लोगों की मौत, 3 लापता


कोटा। राजस्थान में कोटा जिले के खातौली थाना क्षेत्र में आज सुबह चम्बल नदी में नाव पलटने से महिलाओं और बच्चों सहित 12 लाेगों की डूबने से मौत हो गई जबकि तीन लापता बताये जा रहे हैं। नाव में क्षमता से अधिक करीब 40 व्यक्तियों सहित कुछ दुपहिया वाहन भी थे।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खातौली क्षेत्र के गोठड़ा गांव के लोग बूंदी जिले के कमलेश्वर महादेव के मंदिर जाने के लिए चम्बल ढीबरी गांव पहुंचे जहां से वे अन्य गांवों के ग्रामीणों के साथ नदी पार करने के लिए नाव में सवार हुए। नाव में कई मोटरसाइकिलें भी थीं। नाव कुछ ही दूर चली कि अचानक भार अधिक होने से असंतुलित होकर पलट गई।

पुलिस ने बताया कि नाव पलटते देखकर किनारे पर खड़े युवक डूबते लोगों को बचाने के लिए नदी में कूद गए। पुलिस ने बताया कि कई लोग खुद तैरकर बाहर आ गए जबकि ज्यादातर को युवकों ने बचा लिया। फिलहाल 11 शव बरामद हो चुके हैं। इनमें मन्साराम (30), उमा बाई (27), हेमराज (37) प्रेमबाई गुर्जर (52) की शिनाख्त हुई है। ये चारों कोटा जिले के बरनाहाली गांव के थे, जबकि हादसेे के शिकार अन्य लोगों में ज्यादातर गोठड़ा गांव के थे।

घटना की जानकारी मिलते ही कोटा से कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक बचाव एवं राहत दल सहित मौके पर पहुंच गए, लेकिन पहुंचने से पहले ही ग्रामीण युवकों ने ज्यादातर को बचा लिया, लेकिन तेज बहाव के चलते कुछ बह गए। तीन लोग लापता बताए गए हैं। मृतकों में छह पुरुष, चार महिलाएं और एक बच्चा है।

थानाधिकारी लाईन हाजिर

कोटा जिले के चम्बल में नाव डूबने से 11 लोगों की मौत के बाद सरकार ने खातौली थानाकारी को लाईन हाजिर कर दिया तथा तीन कर्मचारियों को पद से हटाया है। सूत्रों के अनुसार चम्बल नाव की दुर्घटना के बाद खातौली थाना प्रभारी रामप्रसाद शर्मा को लाईनहाजिर किया गया। इसके अलावा पटवारी ग्राम सेवक ट्रांसपोर्ट इंसपेक्टर को पदस्थापन की प्रतिक्षा में रखने के आदेश दिए गए।

मोदी ने नाव हादसे पर दुख जताया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के कोटा जिले में आज सुबह चम्बल नदी में नाव पलटने से महिलाओं और बच्चों सहित 12 लाेगों की डूबने से मौत होने पर दुख व्यक्त किया है।

मोदी ने टि्वट संदेश में कहा है कि राजस्थान के कोटा में नाव पलटने के हादसे से दुखी हूं। इस हादसे में अपने प्रियजनों को गंवाने वालों के प्रति संवेदनाएं।

गहलोत ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोटा के थाना खातौली क्षेत्र में चंबल नदी में नाव पलटने की घटना को दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये हादसे में मृतकों के शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। गहलोत ने राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की सहायता दी जाएगी।