बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के मोतीपुर क्षेत्र में रविवार को एक नाले में नाव के पलटने से 19 लोग डूब गए जिनमे 16 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
पुलिस सूत्राें ने बताया कि मिहींपुरवा तहसील में सुबह यह हादसा उस समय हुआ जब लौकाही गांव के 19 लोग एक नाव पर सवार होकर भादा पुरवा मजरे में धान रोपने जा रहे थे। इस बीच भादा नाले मेें पानी के बहाव में एक सूखी लकड़ी का बोटा नाव के सामने आ गया। लकड़ी के बोटे की ठोकर के कारण नाव पलट गई जिससे नाव में बैठे सभी लोग पानी में गिर गए।
उन्होंने बताया कि स्थानीय गाेताखाेरों और ग्रामीणों की मदद से 16 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है जबकि एक बुजुर्ग महिला जैबुल (60) का शव बरामद हुआ है। शेष दो लोगों की चल जारी है।
जिलाधिकारी शम्भू कुमार ने बताया कि नाव पर 19 लोग नाव पर सवार थे। 16 लोगों को कुशलता से निकाल लिया गया है। एक महिला का शव बरामद हुआ है जबकि दो लोग लापता है, गोताखोर उनकी तलाश कर रहे है। स्थानीय पुलिस की मदद के लिए एसएसबी के जवान भी मौके पर पहुंच गए हैं।