झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के प्रेमनगर थानाक्षेत्र में शनिवार को एक ही परिवार के तीन लोगों के शव घर से बरामद होने से सनसनी फैल गयी।
पुलिस ने बताया कि थानान्तर्गत मोहल्ला खेरे निवासी मोठ में तैनात पंचायत कर्मी जितेंद्र कुमार (35) ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी और स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौेके पर पहुंची पुलिस को घर के दरवाजे अंदर से बंद मिले। गेट तोड़कर अंदर दाखिल हुई पुलिस ने देखा कि एक कमरे में जितेंद्र की पत्नी अनीता (30) का शव पड़ा हुआ था। दूसरे कमरे में जितेंद्र के 12 वर्षीय बेटे शिवम का शव पड़ा हुआ था दोनों की हत्या किसी कपड़े से गला दबाकर की गयी थी और पास ही खिड़की के जंगले के सहारे जीतेंद्र ने गले में फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। पुलिस ने तीनों शवों का पंचायतनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आज का दिन प्रेमनगर थाने के लिए काला शनिवार के रूप में उभरा। सुबह फैक्ट्री में आग से झुलसकर गार्ड की मौत के बाद इलाके मे जबरदस्त तनाव था और दोपहर बाद एक ही परिवार के तीन लोगों के शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी। बताया जा रहा है कि जितेंद्र मानसिक रोगी था और दिल्ली से उसका उपचार चल रहा था। हालांकि घटना के पीछे की स्पष्ट वजह जानकारी नही हो सकी।
इस संबंध में सीओ सदर हिमांशु गौरव ने मौके का मुआयना किया। सीओ ने बताया कि तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे हैं जिससे स्पष्ट हो सके की मौत कैसे हुई है। मामला गंभीर है जिसकी जांच संजीदगी से की जा रही है।