जयपुर। राजस्थान में करौली जिले के सपोटरा थाना क्षेत्र में पुजारी बाबूलाल वैष्णव की पैट्रोल डालकर हत्या करने के मामले में मृतक के परिजनों ने राज्य सरकार से विभिन्न मांगों पर सहमति बन जाने के बाद धरना समाप्त कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धरना समाप्त करने के बाद शाम को पुजारी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को अनुबंध पर सरकारी नौकरी देने, इंदिरा आवास सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ ही सम्बन्धित थाने के थानाधिकारी और पटवारी को हटाने के आश्वासन के बाद परिजनों ने धरना समाप्त कर दिया।
इससे पहले भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा उनके परिजनों के साथ ही धरने पर बैठ गए थे। उसी दौरान भाजपा का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी मौके पर पहुंच गया। समझौता हाेने के बाद किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि पीड़ित परिवार को कुछ हद तक न्याय मिला है।
भाजपा के तीन सदस्यीय समिति ने पुजारी के परिजनों से मुलाकात की