बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र में एक खंडहरनुमा मकान में अनैतिक कृत्य में संलिप्त दो युवक एवं तीन युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक चार पहिया वाहन जब्त किया है। मौके से फरार हुए तीन लोगों की तलाश की जा रही है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) मुलताई नम्रता सोंधिया ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि सूचना मिली थी कि ग्राम सांड़िया के पास एक खंडहर हो चुके मकान में कुछ लोग आर्थिक लाभ कमाने के लिए अनैतिक कृत्य करा रहे हैं। इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन लेकर मौके पर दबिश दी तो वहां से तीन युवतियां, दलाल देवेन्द्र गाडरे के अलावा तथा नवीन सोनारे को धर दबोचा गया।
कमरे से मिली आपत्तिजनक सामग्री के अलावा एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया गया है। एसडीओपी ने बताया कि मयूर सोलंकी एवं अशोक अमरूते के अलावा मकान मालिक उमेश बारंगे मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।