वाशिंगटन। अमरीका के ऑरलैंडों में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर साउथवेस्ट एयरलाइंस का बोइंग 737 मैक्स-8 विमान मंगलवार अपराह्न आपात स्थिति में उतारा गया। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने एक बयान में यह जानकारी दी। यह उसी प्रकार का विमान है जो पहले दो घातक दुर्घटनाओं में शामिल रहा है।
एफएए की ओर से जारी बयान में कहा गया कि साउथवेस्ट एयरलाइंस की उड़ान 8701 के चालक दल ने फ्लोरिडा के ऑरलैंडो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 2:50 बजे प्रस्थान करने के दौरान विमान के इंजन में कथित समस्या अनुभव किया जिसके बाद आपात स्थिति की घोषणा की।
एफएए ने कहा कि विमान में कोई भी यात्री सवार नहीं था उसे भंडारण के लिए कैलिफोर्निया स्थानांतरित किया जा रहा था। बयान में कहा गया एजेंसी घटना की जांच कर रही है।
एफएए ने 10 मार्च को इथियोपिया दुर्घटना जिसमें 157 यात्री मारे गये और अक्टूबर में इंडोनेशिया विमान हादसा जिसमें 189 लोग मारे गए, दोनों दुर्घटनाओं के मद्देनजर पिछले हफ्ते बोइंग 737 मैक्स विमानों के परिचालन पर रोक लगाने का आदेश दिया।