Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
boeing to cut Production of 737 max after 2 fatal crashes-दुर्घटनाओं के मद्देनजर 737 जेट विमानों के उत्पादन में कटौती होगी - Sabguru News
होम Business दुर्घटनाओं के मद्देनजर 737 जेट विमानों के उत्पादन में कटौती होगी

दुर्घटनाओं के मद्देनजर 737 जेट विमानों के उत्पादन में कटौती होगी

0
दुर्घटनाओं के मद्देनजर 737 जेट विमानों के उत्पादन में कटौती होगी
boeing to cut Production of 737 max after 2 fatal crashes
boeing to cut Production of 737 max after 2 fatal crashes

सेन फ्रांसिसको। बोइंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेनिस मुइलेबुर्ग ने शुक्रवार को कहा कि उनकी कंपनी इस माह के शुरुआत से बोइंग 737 विमानों के मासिक उत्पादन में कटौती करने की योजना बना रही है ताकि 737 मैक्स विमानों पर अधिक संसाधनों को लगाने पर ध्यान केंद्रित किया जा सके।

मुइलेबुर्ग ने कहा कि हम बोइंग 737 के उत्पादन में अस्थायी रूप से कटौती करने की योजना बना रहे हैं ताकि हम 737 मैक्स विमान के सॉफ्टवेयर पर काम करने के लिए अतिरिक्त संसाधनों को प्राथमिकता दे सकें। हमने अप्रेल के मध्य से प्रति माह 52 विमानों के उत्पादन के स्थान पर 42 विमानों के उत्पादन का फैसला किया है।

बोइंग के सीईओ ने गुरुवार को एक वीडियो के माध्यम से अपने बयान में पहली बार स्वीकार किया कि अक्टूबर में इंडोनेशियाई लायन हवाइ जहाज 610 और मार्च में इेथोपियाई विमान 302 की दुर्घटनाओं में खराब डाटा की भूमिका थी। दोनों दुर्घटनाओं में 737 मैक्स विमान शामिल थे और कुल 346 यात्रियों की मौत हो गई थी।

मुइलेबुर्ग ने शुक्रवार को कहा कंपनी पर इस जोखिम को समाप्त करने की जिम्मेदारी है और 737 मैक्स के साॅफ्टवेयर में सुधार किया जा रहा है जिससे तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके। हाल में हुई इन विमान दुर्घटनाओं के बाद दुनिया के कई देशों ने 737 मैक्स विमानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।