वाशिंगटन। कोरोना वायरस (कोविड-19) संकट से प्रभावित एयरोस्पेस उद्योग से जुड़े एयरोस्पेस निर्माता बोइंग के 2500 अमेरिकी कर्मचारियों को अवैतनिक अवकाश पर भेजा जाएगा।
वाल स्ट्रीट जर्नल (डब्ल्यूएसजे) ने बुधवार को कर्मचारी यूनियन के अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी। अखबार के मुताबिक स्वैच्छिक छंटनी के बारे में घोषणा इस सप्ताह के अंत में, संभवतः 29 मई को की जाएगी, और इससे सिएटल स्थित बोइंग कंपनी के कर्मचारी प्रभावित होंगे।
अप्रैल में, बोइंग ने विमान की कम मांग के बीच अपने 160000 कर्मचारियों की संख्या में 10 प्रतिशत की कटौती की योजना की घोषणा की, क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण वैश्विक यात्री यातायात में काफी गिरावट आई है।
गौरतलब है कि विश्व में कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित अमेरिका में अब तक 1681418 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि करीब एक लाख लोगों की मौत हो चुकी है।