Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में बोहरा मुस्लिम समाज ने शानोशौकत से मनाई बकरीद - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में बोहरा मुस्लिम समाज ने शानोशौकत से मनाई बकरीद

अजमेर में बोहरा मुस्लिम समाज ने शानोशौकत से मनाई बकरीद

0
अजमेर में बोहरा मुस्लिम समाज ने शानोशौकत से मनाई बकरीद

अजमेर। ख्वाजा की नगरी अजमेर शरीफ में दाऊदी बोहरा मुस्लिम समाज ने आज शानोशौकत, धार्मिक आस्था और परम्परागत तरीके से ‘ईद-उल-अजहा’ (बकरीद) का त्यौहार मनाया।

सिनेमा रोड पड़ाव स्थित ‘ताहिरी मस्जिद’ पर सुबह साढ़े छह बजे समाज के लोगों ने सुबह विशेष नमाज अदा की तथा मुल्क की खुशहाली, अमन, भाईचारे और तरक्की की दुआ मांगी। इसके बाद सभी ने परस्पर गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

समाज के हाजी मोहम्मद अली बोहरा ने बताया कि अब नमाज के बाद घरों पर ‘कुर्बानी’ दी जाएगी। अजमेर में बोहरा मुस्लिम समाज का संख्या बल कम होने के बावजूद त्यौहार को मनाने का उत्साह देखते ही बनता था।

इधर, आम मुस्लिम समाज बकरीद ईदुलजुहा 12 अगस्त को परम्परागत तरीके से कल मनाएगा। अजमेर की विभिन्न मस्जिद में कल सुबह विशेष नमाज अदा की जाएगी। मुख्य नमाज केसरगंज स्थित ईदगाह पर पढ़ी जाएगी।

इस मौके पर अलसुबह दरगाह शरीफ स्थित जन्नती दरवाजा भी दोपहर की नमाज तक हमेशा की तरह खोलने के बाद मामूल कर दिया जाएगा। समाज के पवित्र ईद के मौके पर बकरों की कुर्बानी का दौर भी चलेगा जिसके चलते अभी से दरगाह क्षेत्र में उन बकरों का प्रदर्शन किया जा रहा है जो कल अल्लाह की राह में कुरबान कर दिए जाएंगे।

सर्वाधिक चर्चित ‘इरफान’ नामक तीन वर्षीय बकरा है जिसे खादिम अब्दुल गनी गुर्देजी ने पिछले एक साल में पोषण कर बड़ा किया है। इस बकरे की सवारी आज शाम दरगाह क्षेत्र में निकाली जाएगी। अन्य बकरों के प्रदर्शन से भी रात्रि में दरगाह क्षेत्र आबाद है।

कल सावन का आखिरी सोमवार तथा बकरीद साथ साथ पड़ने से पुलिस प्रशासन सतर्क और चाकचौबंद है। सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष बंदोबस्त किए जा रहे हैं।