अबूजा। नाइजीरिया के पूर्वोत्तर प्रांत बोर्नो में हाल ही में बोको हराम के आतंकवादियों ने धावा बोलकर कम से कम 13 ग्रामीणों की हत्या कर दी है। स्थानीय अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की।
अधिकारियों ने बताया कि यह हमला 15 जून को देश के दूरसंचार रहित हिस्से में गुबियो के बूंदी और गनेरी समुदायों के लोगों पर हुआ था। हमले के बाद सैकड़ों ग्रामीण बेघर हो गए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि हमले के बाद उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे समुदाय पर बोको हराम के आतंकवादियों ने कई हमले किए है।
स्टेट इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के अध्यक्ष याबावा कोलो ने कहा कि हमले से लगभग 50 घर प्रभावित हुए है। उन्होंने कहा कि एजेंसी ने संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी और इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन के साथ मिलकर विस्थापित पीड़ितों का समर्थन करते हुए राहत सामग्री जुटाने में मदद की है। उन्होंने कहा कि राहत में टेंट और खाद्य सामग्री शामिल है।