अजमेर। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने आज अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पहुंचकर उनकी बारगाह में हाजिरी लगाई।
देवगन नीले लिबास में कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच सादगीपूर्ण तरीके से आस्ताना शरीफ पहुंचे जहां फिल्मी दुनिया से जुड़े खादिम कुतुबुद्दीन सकी ने देवगन को जियारत कराई। देवगन ने मजार शरीफ पर मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश कर दुआ मांगी।
इस दौरान अपने प्रिय कलाकार की एक झलक पाने के लिए दरगाह परिसर में धक्का मुक्की का आलम बना रहा। देवगन पहले भी ख्वाजा के दरबार में हाजिरी लगाते रहे है।
अजमेर शरीफ में महाना छठी मनाई
अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की महाना छठी आज दरगाह शरीफ में मनाई गई। छठी में भाग लेने के लिए देर रात से ही अकीदतमंदों का तेजी से आना शुरू हो गया। सुबह अंजुमन की ओर से छठी की फातहा का विशेष कार्यक्रम दरगाह के आहता-ए-नूर पर आयोजित किया गया जिसमें ख्वाजा साहब की शान में नाथ एवं मनकबत पेश किए गए। उसके बाद ख्वाजा साहब की जीवनी, वंशावली को पढ़ा गया तथा उनकी शिक्षाओं का भी बखान किया गया।
छठी के विशेष मौके पर अंजुमन एवं उनसे जुड़े खादिम समुदाय ने पूरे मुल्क के लिए अमन चैन, भाईचारा तथा खुशहाली की दुआ की। प्रसंगवश इसी ख्वाजा की नगरी अजमेर में आगामी दस नवंबर को बारावफात के मौके पर विशाल जलसे का आयोजन किया जाएगा।