बॉलीवुड। बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल की फिल्मों में शुरुआत जबरदस्त हुई थी। बॉबी को पहली फिल्म से सफल अभिनेताओं में गिना जाने लगा था। 90 के दशक में अपने अभिनय और स्मार्टनेस की वजह से लाखों प्रशंसकों के बीच में लोकप्रिय हो गए थे। बॉबी देओल हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे हैं, और सनी देओल के छोटे भाई हैं। बॉबी के घर में शुरू से ही फिल्मी माहौल रहा है। बॉबी ने बचपन से ही अभिनय की शुरुआत कर दी थी। आज बॉबी देओल का जन्मदिन है, आइए जानते हैं इनका फिल्मी सफर कैसा रहा।
27 जनवरी 1969 को मुंबई में हुआ था बॉबी का जन्म
बॉबी देओल का जन्म 27 जनवरी 1969 को मुंबई में हुआ था। उनका पहले नाम विजय सिंह देओल था, बाद में बॉबी देओल हो गया। अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने बेटे को पढ़ाई के लिए सनावर के द लॉरेंस स्कूल और अजमेर के मेयो कॉलेज भेजा। पढ़ाई के बाद बॉबी मुंबई आ गए। हालांकि बचपन में ही बॉबी देओल ने फिल्म धर्मवीर में बाल कलाकार की भूमिका निभाई थी। बॉबी देओल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की तब उनके बड़े भाई सनी देओल बॉलीवुड के बड़ी स्टार बन चुके थे। बॉबी को फिल्मों में काम पाने के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ा।
1995 में बॉबी देओल ने फिल्म ‘बरसात’ से करियर की शुरुआत की
बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने साल 1995 में निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म बरसात से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। या फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल हुई थी इस फिल्म में बॉर्बी की अभिनेत्री राजेश खन्ना की बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना थी, उनकी भी यह पहली डेब्यू फिल्म थी। फिल्म बरसात की सफलता के बाद बॉबी देओल बॉलीवुड में सफल अभिनेताओं में शुमार हो चुके थे।
इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फिल्मफेयर डेब्यू का खिताब भी मिला था।
बॉबी देओल की यह फिल्में रही सफल
बरसात की सफलता के बाद बॉबी ने कई फिल्में की जो दर्शकों को बहुत पसंद आई, उनमें से सोल्जर, बादल, बिच्छू, गुप्त और अजनबी जैसी कई हिट फिल्में दी। बॉबी ने अपने पिता धर्मेद्र और भाई सनी देओल के साथ ‘अपने’, ‘यमला पगला दीवाना’ और ‘यमला पगला दीवाना 2 ‘ में काम किया, हालांकि तीनों फिल्मों ने कुछ खास कमाई नहीं की। उसके बाद टैंगो चार्ली ‘रेस 3’, ‘हमराज़’, अपने और ‘हाउसफुल 4’ जैसी हिट फिल्मों में वह भूमिका निभा चुके हैं।
बॉबी देओल बाद में अपनी सफलता को बरकरार नहीं रख सके
पिछले 10 वर्षों में बॉबी देओल कम ही फिल्मों में दिखाई दिए हैं। अपने होम प्रोडक्शन वाली फिल्मों को छोड़कर कुछ फिल्मों में ही नजर आए थे। इन फिल्मों में बॉबी देओल को सफलता नहीं मिली धीरे-धीरे बॉबी बॉलीवुड से किनारे होते चले गए। बॉबी ने अपने बचपन की दोस्त तान्या आहूजा से विवाह किया है और उनके इस शादी दो बेटे आर्यमन’ और धरम हैं। बॉबी अपने फिटनेस को लेकर भी बहुत ही सक्रिय रहते हैं। इस समय बॉबी के पास कम ही फिल्में हैं।
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार