Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Bollywood actor Hrithik Roshan birthday special - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood B’day Special: अपनी पहली फिल्म से ऋतिक रोशन ने मचा दी थी धूम

B’day Special: अपनी पहली फिल्म से ऋतिक रोशन ने मचा दी थी धूम

0
B’day Special: अपनी पहली फिल्म से ऋतिक रोशन ने मचा दी थी धूम
Bollywood actor Hrithik Roshan birthday special
Bollywood actor Hrithik Roshan birthday special
Bollywood actor Hrithik Roshan birthday special

बॉलीवुड। अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपनी पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में कामयाबी हासिल की थी। ऋतिक मशहूर डायरेक्टर राकेश रोशन के बेटे हैं। उनके घर में ही बचपन से ही फिल्मी माहौल था। ऋतिक ने बाल कलाकार के रूप में ही फिल्मी पर्दे पर एंट्री की थी। 20 साल के फिल्मी करियर में ऋतिक रोशन ने कई फिल्में सुपरहिट दी है । उनके डांस और अदाकारी के लाखों दर्शक दीवाने हैं। ऋतिक वर्ष 2019 बहुत ही अच्छा रहा।

उनकी फिल्म ‘सुपर 30’ और ‘वॉर’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। ऋतिक रोशन बॉलीवुड में एक ऐसे नाम है जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से धमाकेदार एंट्री करने के बाद कई साल तक अपनी कामयाबी कायम रखी। आज ऋतिक रोशन का जन्मदिन है। फिल्म इंडस्ट्रीज में इस समय महंगे अभिनेताओं में शुमार ऋतिक रोशन का फिल्मी करियर कैसा रहा आइए जानते हैं।

10 जनवरी 1974 को ऋतिक रोशन का मुंबई में हुआ था जन्म

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन का जन्म हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर राकेश रोशन के घर 10 जनवरी 1974 को हुआ था। उनके नाना जे ओमप्रकाश डायरेक्टर और उनके चाचा राजेश रोशन भी हिंदी सिनेमा के संगीतकार रहे हैं। ऋतिक रोशन का पूरा नाम ऋतिक राकेश नागरथ है। राकेश नाम उनके पिता और नागरथ उनके दादाजी के नाम से लिया गया है। वहीं ऋतिक रोशन के घर का नाम डुग्गू है और इनके पिता राकेश रोशन के घर का नाम गुड्डू है। आशा, भगवान दादा, आपके दीवाने में ऋतिक ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था।

वर्ष 2000 में ऋतिक की पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ जबरदस्त सुपरहिट थी

वर्ष 2000  में ऋतिक रोशन ने इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में शुरुआत की और जो उनके पिता राकेश रोशन ने बनाई थी। ‘कहो ना प्यार है’ में उनके साथ अमीषा पटेल ने भी अपना करियर शुरू किया। फिल्म एक ब्लॉकबस्टर हिट बन गई और स्टारडम के साथ ऋतिक का करियर शुरू हुआ। यह 2000 की सबसे बड़ी बॉलीवुड कमर्शियल सफलता प्राप्त करने वाली फिल्म बन गई और यह बॉलीवुड की पहली फिल्म थी जिसने 102 पुरस्कार जीते थे। इस फिल्म के बाद ऋतिक रोशन ने कई सुपरहिट फिल्में दी।

इन सुपरहिट फिल्माें ने ऋतिक रोशन को स्टार बना दिया

पहले फिल्म कहो ना प्यार है सुपरहिट होने के बाद ऋतिक रोशन ने इन फिल्मों में भी शानदार अभिनय किया और जबरदस्त हिट रही हैं। ‘फिजा’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कोई मिल गया’, ‘मिशन कश्मीर’ ‘धूम 2’ और ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ ‘जोधा अकबर’ कृष, कृष-3 उनकी हिट फिल्में रही हैं। इनमें उन्होंने अपने अभिनय के  लोगों के दिलों में जगह बनाई। इसमें से कृष-3 उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था।

ये वाे फिल्में रहीं जो ज्यादा सफल नहीं हो सकी

इसके अलावा कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जिसमें ऋतिक रोशन के दमदार अभिनय के बाद भी वह हिट नहीं हो सकी। ‘यादें’, ‘ना तुम जानो ना हम’, ‘लक्ष्य, ‘काइट्स’ और ‘मोहनजोदारो’, ‘गुजारिश’ ‘अग्निपथ’ ऋतिक की वे फिल्में हैं, जिनमें उन्होंने काम तो शानदार किया लेकिन वह उम्मीद के मुताबिक नहीं चल पाईं। ऋतिक चेन स्मोकर रह चुके हैं, लेकिन हाऊ टू स्टॉप स्मोकिंग नामक बुक पढ़ने के बाद उन्होंने सिगरेट की लत छोड़ दी। उनकी आने वाली फिल्मों में कृष-4 भी वर्ष 2020 में रिलीज हो सकती है। ऋतिक ने अपने करियर में अभी तक लगभग 25 फिल्मों में काम किया है।

ऋतिक रोशन का वैवाहिक जीवन इस प्रकार रहा

ऋतिक ने वर्ष 2000 में अपनी गर्लफ्रेंड सुजैन खान से शादी कर ली। सुजैन खान अपने जमाने के मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर संजय खान की बेटी हैं। शादी के 14 साल बाद (साल 2014 में) दोनों कानूनी रूप से अलग हो गए। भले ही आज ऋतिक रोशन और सुजैन खान अलग हो गए हैं लेकिन इनकी दोस्ती अब भी बरकरार है। ऋतिक और सुजैन के दो बेटे हैं, ऋहान और ऋदान। बच्चों के खातिर अक्सर वेकेशन, डिनर या मूवी एन्जॉय करते हैं।

ऋतिक रोशन ने छह फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते हैं

ऋतिक रोशन ने अब तक 6 फिल्मफेयर अपने नाम कर चुके हैं। इतना ही वह अपनी फिल्म कृष के जरिए बॉलीवुड के पहले सुपर हीरो के रूप में बच्चों के सबसे ज्यादा पसंदीदा कलाकार है। ऋतिक एक अच्छे अभिनेता है लेकिन इसमें भी कोई दो राय नहीं कि ऋतिक जैसा डांसर बॉलीवुड में आज तक नहीं देखा गया। वैसे समय के साथ साथ बॉलीवुड में कई अभिनेताओं ने अपनी डांस इमेज से दर्शकों का दिल जीता है। लेकिन ऋतिक रोशन के आने के बाद से बॉलीवुड में डांस को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिला।

ऋतिक की पिछले साल दो फिल्में सुपरहिट रहीं

कुछ वर्ष पहले ऋतिक रोशन का करियर कुछ थम सा गया बीच में उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में दे डाली थी लेकिन पापा राकेश रोशन की फिल्मों के जरिए उनका करियर काफी तेजी से आगे बढ़ता गया। राकेश रोशन की फिल्मों के अलावा भी ऋतिक ने कई ऐसी हिट फिल्में भी दी है जिसे दूसरे डायरेक्टरों ने बनाया। ऋतिक के लिए पिछला साल काफी शानदार रहा। उनकी दो फिल्में सुपर 30 और वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार कलेक्शन किया। वहीं निजी जीवन की बात करें तो हाल में ऋतिक का परिवार और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान हाल में साथ-साथ छुट्टियां मनाते नजर आए थे।

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार