Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Bollywood actor Irrfan Khan birthday special - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood B’day Special: फिल्मी पर्दे पर इरफान खान ने हर किरदार में जबरदस्त अभिनय किया

B’day Special: फिल्मी पर्दे पर इरफान खान ने हर किरदार में जबरदस्त अभिनय किया

0
B’day Special: फिल्मी पर्दे पर इरफान खान ने हर किरदार में जबरदस्त अभिनय किया
Bollywood actor Irrfan Khan birthday special
Bollywood actor Irrfan Khan birthday special
Bollywood actor Irrfan Khan birthday special

बॉलीवुड। अभिनेता इरफान खान फिल्मी पर्दे पर हर किरदार में जबरदस्त अभिनय किया। गैर फिल्मी परिवेश में होने के बावजूद भी इरफान ने बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई। हिंदी सिनेमा में कम समय में ही वे एक्टिंग के बादशाह बन बैठे। उनके धारदार अभिनय से दर्शक उनके मुरीद हैं। इरफान खान ऐसे अभिनेता, जिसे शायद इस बात की परवाह नहीं रहती कि किरदार कैसा है, कैसा भी रोल हो, उसे वो शिद्दत के साथ निभा सकते हैं। उनकी जो खासियत उन्‍हें औरों से जुदा करती है, वो है उनकी संवाद अदायगी।

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कुछ चुनिंदा एक्टर्स ऐसे हैं जिन्होंने बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है और उनमें से एक हैं अभिनेता इरफान खान। आज इरफान का 53वां जन्मदिन है। इस एक्टर ने थिएटर से टीवी और टीवी से फिल्मों तक एक्टिंग का शानदार सफर तय किया है। नायक और विलेन दोनों किरदारों में इरफान फिट बैठे। आइए इरफान के फिल्मी सफर के बारे में जानते हैं।

इरफान का जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर में हुआ था

अभिनेता इरफान खान का जन्म 7 जनवरी वर्ष 1967 को जयपुर में हुआ था। उनके पिता बिजनेस किया करते थे। जन्म के वक्त इरफान का नाम साहबजादे इरफान अली खान था। इरफान घर से काफी संपन्न थे। इरफान एमए कर रहे थे जब उन्हें दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप मिली और इरफान ने एनएसडी से 1984 में एक्टिंग की शिक्षा ली। उसके बाद इरफान खान ने अभिनेता बनने की ठान ली। इरफान ने 23 फरवरी 1995 को एनएसडी ग्रेजुएट ‘सुतपा सिकंदर’ से विवाह रचाया, उन्हें दो बेटे बाबिल और अयान हैं।

90 के दशक में इरफान खान दिल्ली से मुंबई पहुंचे

90 के दशक में अभिनेता इरफान खान ने एनएसडी दिल्ली से पढ़ाई पूरी कर अभिनय करने के लिए मुंबई का रुख किया। एक्टिंग में माहिर हो चुके इरफान खान को मुंबई में थोड़ा बहुत संघर्ष करना पड़ा था लेकिन जल्द ही उनकी किस्मत छोटे पर्दे पर खुल गई। इरफान ने ‘चाणक्य’, ‘भारत एक खोज’, ‘सारा जहां हमारा’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘चंद्रकांता’ और ‘श्रीकांत’ जैसे सीरियल में काम किया। इन धारावाहिकों में जबरदस्त अभिनय की वजह से उनकी पहचान बन चुकी थी।

फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ से हुई फिल्मी करियर की शुरुआत

थिएटर और टीवी के धारावाहिकों में जमकर काम करते हुए इरफान को फिल्ममेकर मीरा नायर ने अपनी फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ में एक कैमियो रोल दिया लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो उनका हिस्सा काट दिया गया था। साल 1990 में इरफान ने क्रिटिक्स के द्वारा सराही गई फिल्म ‘एक डॉक्टर की मौत’ में काम किया। उसके बाद इरफान ने ‘द वॉरियर’ और ‘मकबूल’ जैसी फिल्मों में भी अहम किरदार निभाए। मकबूल फिल्म में उनके अभिनय की जबरदस्त सराहना हुई थी। उसके बाद एहसान खान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा कई फिल्मों में अपनी दमदार अपने की वजह से दर्शकों में अलग छाप छोड़ते चले गए।

2005 में फिल्म ‘हासिल’ के लिए बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था

इरफान खान ने पहली बार 2005 की फिल्म ‘रोग’ में लीड रोल किया। उसके बाद फिल्म ‘हासिल’ के लिए इरफान खान को उस साल का ‘बेस्ट विलेन’ का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। इरफान खान ने ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ फिल्म में भी पुलिस इंस्पेक्टर का अहम किरदार निभाया। इस फिल्म को कई पुरस्कारों से नवाजा गया। उसके बाद इरफान ने ‘लंचबॉक्स’, ‘गुंडे’, ‘हैदर’ ‘पीकू’ और जुरासिक वर्ल्ड’ में भी काम किया।

किस्सा’, ‘हिंदी मीडियम’,’द नेमसेक’ जैसी फिल्में असल जिंदगी की कहानी पर आधारित थी। कमर्शियल फिल्मों की तुलना में लोग इन फिल्मों से खुद को ज्यादा जोड़ के देखते हैं। इसके अलावा पीकू, हैदर लाइफ, ऑफ पाइ, लाइफ इन ए मेट्रो, कारवां फिल्मों में इरफान खान ने शानदार अभिनय किया और बॉलीवुड में अपनी सशक्त अभिनेताओं में जगह बनाई।

‘पान सिंह तोमर’ में इरफान के अभिनय की दर्शकों ने खूब सराहना की

अभिनेता इरफान खान ने फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ में निभाया किरदार को दर्शकों ने जबरदस्त सराहना की। यह फिल्म देश और विदेशाें में भी चर्चा में रही। इरफान खान को फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया  साथ ही उन्हें भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री अवॉर्ड भी दिया गया है। इरफान हमेशा अलग तरह की फिल्में करते हैं और उनके स्टाइल को लोग पसंद भी बहुत करते हैं। वह अपने कंफर्ट जाेन से बाहर आकर रोल चुनते हैं, जो दर्शकों का न सिर्फ मनोरंजन करते हैं बल्कि उनके दिमाग पर गहरी छाप भी छोड़ते हैं।

वर्ष 2018 में इरफान खान गंभीर बीमारी से घिर गए थे

वर्ष 2018 में इरफान खान गंभीर बीमारी से घिर गए थे। इरफान खान की बीमारी को जानकर लाखों प्रशंसक मायूस हो गए थे। इरफान को ‘न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर’ नामक गंभीर बीमारी के शिकार थे, उन्होंने अपना इलाज लंदन में करवाया। अभी कुछ माह पहले ही लंदन से स्वस्थ होकर इरफान भारत लौटे हैं। इरफान खान ने ‘हिंदी मीडियम 2’ की शूटिंग पूरी कर ली है। यह फिल्म जल्द ही रिलीज होगी और लाखों प्रशंसकों को उनके शानदार अभिनय को एक बार फिर से देखने को मिलेगा।

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार