अजमेर। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने सोमवार को अजमेर दरगाह में चादर चढाई तथा अकीदत के फूल पेश कर मन्नत मांगी। इस दौरान उनकी मां भी साथ थी।
अजमेर व किशनगढ में चल रही फ़िल्म इंडियन 2 की शूटिंग में कई जाने माने कलाकार आए हुए हैं। कलाकारों की एक झलक पाने के लिए लोगों का जमावडा लग गया।
किशनगढ में चल रही इंडियन 2 फिल्म की शूटिंग के लिए आई अभिनेत्री काजल अग्रवाल अपनी मां के साथ सूफ़ी सन्त ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पहुंचीं। उन्होंने मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए तथा आने वाली फिल्म की कामयाबी की दुआ मांगी।
उन्हें दरगाह के ख़ादिम सैयद विलायत हुसैन ने जियारत कराई तथा तबर्रूक देकर सभी के लिए दुआ की। काजल अग्रवाल ने स्पेशल 26, दो लफ्जों की कहानी, कैदी नम्बर 150, सरदार गब्बर सिंह, वीरा, सरोजा, डार्लिंग, मगधीरा, मुम्बई सांगा, बिजनेस मैन, सीता, चन्दा मामा, बिजनेस मैन, आर्य 2, जिल्ला, बादशाह, मिस्टर परफेट, फ़ाइनल कट, कोमली, मर्सेल, पेरिस सहित कई फिल्मों में काम किया है।
इसी तरह इंडियन 2 के डायरेक्टर शंकर की पहली की फ़िल्म नायक, रजनीकांत की रोबोट, अक्षय कुमार की रोबोट 2 काफी चर्चित रही है। इंडियन 2 फिल्म 1996 में आई हिदुस्तानी फ़िल्म का दूसरा पार्ट है। किशनगढ में फूल महल के आस पास गलियों में फिल्म की शूटिंग चल रही है।
शूटिंग प्रबंधन अजमेर लाइन के निर्माता अक्षय सिंह रावत व और उनकी प्रोडक्शन टीम नज़ीर क़ादरी, देवेंद्र दया, सिद्धार्थ महात्मा, जय, संजना राठौड़ और शुभम शुक्ला द्वारा की गई है।