Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हैप्पी बर्थडे : 46 वर्ष की हुई सुष्मिता सेन - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood हैप्पी बर्थडे : 46 वर्ष की हुई सुष्मिता सेन

हैप्पी बर्थडे : 46 वर्ष की हुई सुष्मिता सेन

0
हैप्पी बर्थडे : 46 वर्ष की हुई सुष्मिता सेन

मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनीवर्स सुष्मिता सेन आज 46 वर्ष की हो गई है। सुष्मिता सेन का जन्म आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में 19 नवंबर 1975 को हुआ।

सुष्मिता के पिता सुबीर सेन एयर फोर्स में विंग कमांडर थे, जबकि मां शुभरा सेन ज्वैलरी व्यवसाय से ताल्लुक रखती थी। सुष्मिता सेन ने वर्ष 1994 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें वह प्रथम चुनी गई। वर्ष 1994 में सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स चुनी गई।

सुष्मिता सेन ने अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 1996 में प्रदर्शित फिल्म दस्तक से की लेकिन यह फिल्म कोई खास कमाल नही दिखा सकी। इसके बाद सुष्मिता सेन को वर्ष 1997 में सन्नी देओल के अपोजिट जोर में काम करने का अवसर मिला लेकिन यह फिल्म भी टिकट खिड़की पर असफल साबित हुई।

वर्ष 1999 सुष्मिता सेन के करियर के लिए अहम वर्ष साबित हुआ। इस वर्ष उनकी बीबी नंबर वन और सिर्फ तुम जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुई। बीबी नंबर वन के लिए सुष्मिता सेन को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए सम्मानित किया गया वहीं सिर्फ तुम के लिए इसी श्रेणी में नामांकित किया गया।

वर्ष 2002 में सुष्मिता सेन को मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म फिलहाल में काम करने का अवसर मिला। मेघना गुलजार की यह पहली निर्देशित फिल्म थी। इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए सुष्मिता सेन को एक बार फिर से सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया।

वर्ष 2004 में प्रदर्शित फिल्म मैं हूं ना सुष्मिता सेन के करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है। इस फिल्म में सुष्मिता सेन को पहली बार किंग खान शाहरूख खान के साथ काम करने का अवसर मिला। फराह खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई।

वर्ष 2005 में सुष्मिता सेन ने सलमान खान के साथ मैने प्यार क्यूं किया जैसी सुपरहिट फिल्म में भी काम किया। इसके बाद सुष्मिता की कई फिल्में प्रदर्शित हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सफल नही हुई। सुष्मिता सेन की फिल्म वर्ष 2010 में नो प्रॉब्लम प्रदर्शित हुई।

सुष्मिता सेन ने दो बच्चियों को गोद लिया है और इन दिनों वह उनकी परवरिश में व्यस्त है। सुष्मिता सेन जल्द ही वेबसीरीज आर्या 2 में नजर आएगी। सुष्मिता सेन ने अपने सिने करियर में करीब 40 फिल्मों में काम किया है।

उनके करियर की अन्य फिल्मों में हिंदुस्तान की कसम, क्योंकि मै झूठ नही बोलता, आंखे, तुमको ना भूल पाएंगे, चिंगारी, बेवफा, जिदंगी रॉक्स, कर्मा और होली, डु नॉट डिसटर्ब, दुल्हा मिल गया आदि शामिल है।