मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री टयूलिप जोशी मंगलवार को 39 वर्ष की हो गई। ग्यारह सितंबर 1979 को मुंबई में जन्मी टयूलिप ने 2000 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था लेकिन खिताब नहीं जीत सकी। इसके बाद टयूलिप ने कई विज्ञापन फिल्मों में काम किया।
बॉलीवुड में टयूलिप ने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2002 में प्रदर्शित यशराज बैनर तले बनी फिल्म मेरे यार की शादी है से की। फिल्म को टिकट खिड़की पर औसत सफलता मिली। वर्ष 2003 में उन्होंने तेलुगु की विलेन और हिंदी फिल्म मातृभूमि की। मातृभूमि टिकट खिड़की पर कामयाब नही हो सकी लेकिन उनके अभिनय को पसंद किया गया।
टयूलिप ने इसके बाद दिल मांगे मोर, शून्य, धोखा, कभी कहीं सुपरस्टार, डैडी कूल, रनवे, होस्टल, बी केयरफुल, जय हो जैसी कुछ फिल्मों में काम किया। इसके अलावा उन्होंने कुछ तेलुगु, पंजाबी और कन्नड़ भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है।