Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Bollywood actress Urmila Matondkar birthday special - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood फिल्मी पर्दे पर हर किरदार को बखूबी निभाया उर्मिला मातोंडकर ने

फिल्मी पर्दे पर हर किरदार को बखूबी निभाया उर्मिला मातोंडकर ने

0
फिल्मी पर्दे पर हर किरदार को बखूबी निभाया उर्मिला मातोंडकर ने
Bollywood actress Urmila Matondkar birthday special
Bollywood actress Urmila Matondkar birthday special

बॉलीवुड। उर्मिला मातोंडकर उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जिन्होंने बाल कलाकार के रूप में हिंदी सिनेमा में एंट्री की थी। आगे चलकर उर्मिला ने बॉलीवुड में एक्ट्रेस के रूप में अपने आप को स्थापित किया और हर किरदार को बखूबी तरह से निभाया। 90 के दशक में उर्मिला मातोंडकर अपने अभिनय के बल पर टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हो गई थी।

उस दौर में जहां बाकी एक्ट्रेस जैसे ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित और काजोल मनीषा कोइराला, तबु घरेलू औरतों के किरदार निभा रही थीं। वहीं उर्मिला ने उस वक्त इस बोल्ड अवतार को अपनी पहचान बनाई थी। उर्मिला ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्म मासूम से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। आज बॉलीवुड की अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का जन्मदिन है, आइए जानते हैं उनका फिल्मी सफर किस प्रकार रहा।

4 फरवरी 1974 को उर्मिला का मुंबई में हुआ था जन्म

उर्मिला मातोंडकर आज अपना 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। उर्मिला का जन्म 4 फरवरी, 1974 में शिविंदर सिंह और रुखसाना सुल्ताना के घर हुआ था। उर्मिला ने बचपन से ही अपना करियर फिल्म जगत में बनाने की ठान ली थी। जब वो छोटी थीं तब से ही फिल्मों में नजर आ रही हैं। उन्होंने बाल कलाकार के रूप में साल 1980 में आई  मराठी फिल्म ‘जाकोल’ से कदम रखा था। बतौर बाल कलाकार उनकी पहली हिंदी फिल्म साल 1981 की फिल्‍म ‘कलयुग’ थीं।

बाल कलाकार के रूप में उर्मिला की फिल्म ‘मासूम’ सुपरहिट रही थी

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उर्मिला मातोंडकर ने नसीरुद्दीन शाह की फिल्म ‘मासूम’ में अभिनय किया था। फिल्म में उनकी क्यूटनेस सभी को खूब पसंद आई थी। शेखर कपूर के निर्देशन में बनी ये फिल्म साल 1983 में रिलीज हुई थी। फिल्म में आर डी बर्मन ने अपना मधुर संगीत दिया था। इस फिल्म में उन पर फिल्माया यह गीत ‘लकड़ी की काठी काठी पे घोड़ा’ आज भी दर्शकों की जुबान पर है। इस बीच उर्मिला ने कई टीवी सीरियलों में भी काम किया।

अभिनेत्री के रूप में पहली फिल्म ‘नरसिम्हा’ से उर्मिला ने किया डेब्यू

बतौर अभिनत्री उर्मिला की पहली बॉलीवुड साल 1991 की फिल्म ‘नरसिम्हा’ थी। यूं तो फिल्म सनी देओल और ओमपुरी के इर्द गिर्द बुनी गई थी लेकिन उर्मिला ने अपने चुलबुले अंदाज से दर्शको का दिल जीत लिया। यह फिल्म उस दौर में बॉक्स ऑफिस में जबरदस्त सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म नरसिम्हा के सभी गाने खूब दर्शकों के द्वारा सुने गए थे। उर्मिला अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने स्लिम फिगर को लेकर भी लाखों दर्शकों की फेवरेट बन चुकी थी। फिल्म नरसिम्हा की जबरदस्त सफलता के बाद अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

फिल्म ‘रंगीला’ की सफलता के बाद उर्मिला टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हो गईं

साल 1995 में प्रदर्शित फिल्म ‘रंगीला’ उर्मिला के करियर के लिए मील का पत्‍थर साबित हुई। राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उर्मिला ने एक डांसर की भूमिका निभायी थी। फिल्म में उनके अपोजिट आमिर खान थे। उर्मिला ने फिल्म में बोल्ड सीन देकर दर्शकों को हैरान कर दिया। इस फिल्म के लिए उर्मिला को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया था।

रंगीला’ की सफलता के बाद उर्मिला ने राम गोपाल वर्मा के साथ ‘सत्या’, ‘दौड़’, ‘मस्त’, ‘भूत’, प्यार तूने क्या किया और ‘एक हसीना थी’ जैसी फिल्‍मों में काम किया। इसके अलावा उर्मिला ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘कंपनी’ और ‘आग’ में आइटम नंबर भी किया था।

यह रही उर्मिला मातोंडकर की सुपरहिट फिल्में

नरसिम्हा और रंगीला फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद उर्मिला मातोंडकर ने कई सुपरहिट फिल्में की और शानदार अभिनय किया। चमत्कार, जुदाई, सत्या, चाइना गेट, खूबसूरत, लज्जा, पिंजर उनकी बेहतरीन फिल्मों में शामिल हैं। साल 1997 में आई फिल्म ‘जुदाई’ उर्मिला के करियर की एक बड़ी सुपरहिट फिल्म साबित हुई। इस फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। उर्मिला काफी समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं। उनके प्रशंसक आज भी फिल्मों में उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

इन फिल्मों के लिए उर्मिला को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया

उर्मिला मातोंडकर काे फिल्म रंगीला में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और जुदाई में सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया था। फिल्म ‘भूत’ के लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्म फेयर क्रिटिक्स अवार्ड जीता। अमृता प्रीतम के उपन्यास पर आधारित फिल्म ‘पिंजर’ में उन्होंने एक गंभीर साहसी महिला का किरदार निभाया जिसके लिए आज भी उन्‍हें याद किया जाता है।  फिल्म ‘कौन’ और ‘प्यार तूने क्या किया’ में उर्मिला ने नेगेटिव किरदार निभाया था। ‘प्यार तूने क्या किया’ के लिए वे सर्वश्रेष्ठ खलनायक के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए नामांकित हुई थी।

उर्मिला मातोंडकर का वैवाहिक जीवन

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मतोंडकर ने 3 मार्च 2016 को अपने से 9 साल छोटे व्यवसायी मोहसिन अख्तर मीर संग शादी कर ली। उर्मिला और मोहसिन की पहली मुलाकात फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की भतीजी की शादी में हुई थी। दोनों की मुलाकात दोस्‍ती में बदली और यह दोस्‍ती धीरे-धीरे प्‍यार में तब्‍दील हो गई। इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया। उर्मिला की आखिरी फिल्‍म उर्मिला साल 2014 की मराठी फिल्म ‘अजोबा’ है।

वर्ष 2019 में कांग्रेस के टिकट पर मुंबई से लोकसभा चुनाव लड़ा था

अभिनेत्री उर्मिला मतोंडकर ने वर्ष 2017 में अभिनय से दूरी बनाकर राजनीति में जाने का फैसला किया। उन्होंने इसी साल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी जॉइनिंग करने के बाद उर्मिला मातोंडकर राजनीति में सक्रिय हो गई थी। कांग्रेस ने भी उन्हें वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव में मुंबई से टिकट दे दी थी। हालांकि उन्हें भाजपा प्रत्याशी ने हरा दिया था।

आज भी उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस पार्टी की बैठकों में हिस्सा लेती हैं। अभी हाल ही में मोदी सरकार के नागरिकता संशोधन कानून पर भी अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने विरोध जताया था। सीएए के विरोध में बयान देकर उर्मिला मातोंडकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं।

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार