Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
bollywood actress Yami Gautam birthday - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood फेयर एंड लवली गर्ल ने बॉलीवुड में अपने दम पर बनाई पहचान

फेयर एंड लवली गर्ल ने बॉलीवुड में अपने दम पर बनाई पहचान

0
फेयर एंड लवली गर्ल ने बॉलीवुड में अपने दम पर बनाई पहचान
bollywood actress Yami Gautam birthday
bollywood actress Yami Gautam birthday
bollywood actress Yami Gautam birthday

मॉडलिंग से अपना करियर शुरू करने वाली इस गर्ल ने फिल्म इंडस्ट्रीज में तेजी से अपना मुकाम बनाया। ‘फेयर एंड लवली’ के विज्ञापन में देश के घर-घर में सुर्खियों में आई इस अभिनेत्री ने हिंदी समेत अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है। अभी तक इन्होंने बॉलीवुड में कुछ ही फिल्में की है लेकिन उनकी हर एक फिल्म ने उनका फिल्म इंडस्ट्री में नया मुकाम साबित किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं यामी गौतम की। 28 नवंबर 1988 को जन्मी यामी गौतम आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए इनके बारे में आज बात किया जाए। कैसा रहा इनका जीवन और फिल्मी करियर का सफर।

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुआ था जन्म

यामी गौतम का हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 28 नवंबर 1988 को जन्म हुआ था। इनके पिता मुकेश गौतम पंजाबी फिल्म डायरेक्टर हैं। यामी गौतम ने अपनी पढ़ाई चंडीगढ़ में की है। लॉ ऑनर्स पूरी करने के बाद यामी आईएएस अफसर बनना चाहती थी लेकिन वह 20 साल की आयु में ही मॉडलिंग की दुनिया में आ गई। उनकी एक बहन भी हैं जिनका नाम सुरीली गौतम है जिन्‍होंने बड़े पर्दे पर अपना डेब्‍यू पंजाबी फिल्‍म ‘पॉवर कट’ से किय।

टीवी शो ‘चांद के पार चलो’ से यामी ने डेब्यू किया था

यामी गौतम ने वर्ष 2008 में 20 साल की उम्र में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी यामी गौतम ने टीवी शो चांद के पार चलो से टीवी में डेब्यू किया था। चांद के पार चलो टीवी शो के बाद वो राजकुमार आर्यन, ये प्‍यार न होगा कम, मीठर छुरी नं 1, किचन चैंपियन सीजन 1 जैसे कई टीवी शो में नजर आईं। फेयर एंड लवली के विज्ञापन से यामी देश के घर-घर में चर्चित हो गई थी।

वर्ष 2011 में कन्नड़ फिल्मों से की थी शुरुआत

यामी ने साल 2011 कन्नड़ फिल्म ‘उल्‍लासा उत्‍साहा’ से अपने अभिनय करियर की शुरूआत की थी। भले ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन यामी गौतम के अभिनय को काफी पसंद किया गया था। उसके एक साल बाद यामी ने हिंदी फिल्मों में प्रवेश किया था। इसके अलावा उन्होंने तेलुगू, पंजाबी, मलयालम और तमिल फिल्मों में भी काम किया है।

विकी डोनर यामी गौतम की पहली हिंदी फिल्म थी

यामी ने साल 2012 में आयुष्मान खुराना के साथ सुपरहिट फिल्म विकी डोनर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म को इतना पसंद किया गया था कि फिल्म काफी समय तक बॉक्स ऑफिस पर लगी रही थी। इस फिल्म के हिट होने के बाद वो हीरो, टोटल स्‍यापा, एक्‍शन जैक्‍सन, बदलापुर और रितिक रोशन के साथ फिल्म काबिल में नजर आईं।

हाल ही में यामी की फिल्म ‘बाला’ रिलीज हुई है

अभी हाल ही में यामी गौतम आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म बाला में नजर आईं। फिल्म को फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाई कर रही है। इतना ही नहीं फैंस भी यामी गौतम के अभिनय को काफी पसंद करते हैं, लेकिन इसके साथ ही वह उनके हॉट एंड सेक्सी लुक के भी दीवाने हैं। यामी गौतम बॉलीवुड में अपने बोल्ड लुक को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहती हैं। आज यामी अपने अभिनय के बल पर बॉलीवुड में टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हो गई हैं।

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार