ग़दर देखने के बाद पाकिस्तान सच में डर गया था : सनी देओल सनी यानि सनी पाजी मशहूर अभिनेता जिनका नाम सुनते ही या यूं कहें जिनकी दहाड़ सुनते हैं मुर्दा भी उठ जाए आज हम उनके बारे में ही बात करने वाले हैं और खास बात यह भी है कि उनका जन्मदिन में नजदीक है यानी 19 अक्टूबर सनी पाजी का जन्म 19 अक्टूबर को सहनेवाल लुधियाना में हुआ था।
सनी देओल की मां का नाम और पिता धर्मेंद्र की पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है उनके छोटे भाई अभिनेता बॉबी देओल हैं, सनी देओल शुरुआती दौर के बहुत ही महान कलाकार रह चुके हैं ऐसा नहीं है कि अभी उनका नाम उतना नहीं रहा लेकिन अब वह इतनी फिल्में नहीं करते जितने कि पहले किया करते थे।
सनी देओल की पुरानी फिल्में या सनी देओल की बॉलीवुड की पुरानी तस्वीर की बात करें तो सनी देओल अपने आप में ही बहुत ही महान कलाकार रह चुके हैं वह अपने समय के सबसे बड़े सुपरस्टार चुके हैं उनकी ऐसी कोई फिल्म नहीं होती जो की हिट ना हो और बॉलीवुड बॉक्स पर धमाल ना करें।
सनी देओल की आज भी ऐसी फिल्में हैं जिनका आज तक की नई फिल्में भी रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई हैं जी हां हम बात कर रहे हैं गदर की इस फिल्म में उन्होंने अपना किरदार इतना बखूबी निभाया और उनकी एक्टिंग में इतना ज्यादा दम था कि लोग आज भी इस फिल्म को बार-बार देखते हैं। और लगातार देखते हैं इस फिल्म में उनके ऐसे कई एक्शन थे जो कि बहुत ही जबरदस्त है जो कि लोगों के दिल और दिमाग में छा गए।
सनी सबसे बड़ा एक्शन जब सनी देओल पाकिस्तान में गुस्से में हिंदुस्तान के मान के लिए पाकिस्तानियों के बीच उनका हैंडपंप उखाड़ देते हैं और उसी से ही उन पर लगातार हमला कर देते हैं, सनी देओल के इस ताकत को देखकर सभी पाकिस्तानी घबरा जाते हैं।
और एक बार तो डर भी जाते हैं यह पिक्चर सन 2001 में आई थी और इस पिक्चर में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था इस पिक्चर का रिकॉर्ड आज तक कई बड़ी फिल्में भी नहीं तोड़ पाई।
सनी देओल की पुरानी फिल्मों के डायलॉग :- जैसे कि “अगर यह हाथ पड़ता है तो आदमी उठता नहीं है उठ ही जाता है” एक और मशहूर डायलॉग “तारीख पर तारीख तारीख पर तारीख तारीख मिलती जाती है जब साहब लेकिन इंसाफ नहीं मिला आखिर कब तक मिलेगी तारीख” कुछ इसी तरह के सनी देओल के बहुत ही लाजवाब डायलॉग रहे हैं जो लोगों के दिल और दिमाग पर छाए हुए हैं।
सनी देवल की जाती ?
सनी पंजाबी परिवार से हैं और उनका स्वभाव बहुत ही शर्मीला है आपको जानकर हैरानी होगी कि वह इस उम्र में भी अपने पिता धर्मेंद्र के सामने आंख तक नहीं मिला पाते और आज भी वह कोई भी हीरोइन के साथ काम करते हैं तो उन्हें बहुत ही शर्म आती है वह बहुत ही शर्मीले किस्म के इंसान हैं और बहुत ही सुलझे हुए इंसान हैं।