हेरात । अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत हेरात में शनिवार को सड़क किनारे बम विस्फोट से तीन लोगों की मौत हो गयी।
प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता जिलानी फरहाद ने बताया कि घटना सुबह साढ़े सात बजे गुजरा जिले के कोर्त-ए-सुफली गांव के समीप उस समय हुई, जब एक वाहन सड़क किनारे रखे शक्तिशाली विस्फोटक की चपेट में आ गया। विस्फोट से वाहन के परखच्चे उड़ गये, जिससे उसमें सवार एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत हो गयी।
उन्होंने घटना के लिए तालिबान आतंकवादियों के समूह को जिम्मेदार ठहराया है। तालिबान आतंकवादी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए सड़क किनारे बम और बारूदी सुरंगों का इस्तेमाल करते हैं।