इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी प्रांत की राजधानी पेशावर में एक घरेलू विमान में सोमवार को बम होने की धमकी मिलने के बाद आपात स्थिति लागू करनी पड़ी।
रिपाेर्टाें के मुताबिक कराची से पेशावर पहुंचे पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस के विमान संख्या पीके 350 के पायलट ने बच्चा खान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कंट्रोल टावर को बम होने की धमकी मिलने की जानकारी दी।
इस सूचना के बाद हवाई अड्डे पर आपात स्थिति घोषित कर दी गई। पूर्वाह्न करीब 11.49 पर विमान की लैंडिंग के बाद इसे रनवे से अलग हटाकर इसकी जांच शुरू की गई। इसके बाद सुरक्षा बलों ने विमान के सभी यात्रियों को सकुशल विमान से उतार लिया तथा इसमें तलाश अभियान शुरू किया।
कराची के जिन्ना हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद विमान के पॉयलट को कार्गाे वाले हिस्से में बम होने की धमकी मिली।
पाकिस्तान के नागर विमानन प्राधिकरण ने अगले आदेश तक इस हवाईअड्डे के सभी विमानों की उडान रद्द कर दी। बम धमकी की प्रकृति तथा सूत्र के बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है।