मुंबई। फिल्मकार बोनी कपूर ने मंगलवार को कहा कि उन्हें और उनके परिवार को 10 साल का प्रतिष्ठित दुबई गोल्डन वीजा मिला है।
मिस्टर इंडिया और वांटेड जैसी फिल्म बनाने वाले 65 वर्षीय बोनी कपूर ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस खबर को साझा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को 10 साल का गोल्डन वीजा देने के लिए दुबई सरकार का आभारी हूं।
संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने एक नई व्यवस्था के तौर पर 2019 में गोल्डन वीजा शुरू किया था जिसके तहत निवेशकों और उद्यमियों के साथ ही पेशेवर और विज्ञान, ज्ञान तथा खेल के क्षेत्र में प्रतिभावान लोग इसके लिए आवेदन दे सकते हैं। ये गोल्डन वीजा पांच या 10 साल के लिए जारी किए जाते हैं।
इससे पहले शाहरुख खान, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, ममूट्टी, मोहनलाल जैसे फिल्मी सितारों को दुबई ने गोल्डन वीजा दिया था।