शिमला । हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने आज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की उपस्थिति में एक कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारियों को कृषि से संबंधित सामग्री अंग्रेजी में छपवाने पर कड़ी फटकार लगाई।
शून्य बजट कृषि के विषय पर छपी सामग्री किसानों में वितरित की जानी थी। सरकारी अतिथि गृह में शून्य बजट कृषि पर आयोजित सम्मेलन में राज्यपाल ने सम्मेलन को बीच में रुकवाकर कहा कि किताब अंग्रेजी में क्यों है।
उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी विषय पर गंभीर नहीं हैं क्योंकि उन्होंने शून्य बजट कृषि किताब अंग्रेजी में छपवाई है जबकि अधिकांश किसान हिंदी में ही पढ़ते और संवाद करते हैं। मुख्यमंत्री और मीडिया की उपस्थिति में फटकार सुनकर कृषि एवं बागवानी विभाग के अधिकारियों के चेहरे उतर गये।