नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनकी पुस्तक ‘एग्जाम वारियर’ पर छात्रों से बड़ी संख्या में प्रतिक्रिया मिल रही हैं जिसमें छात्रों ने पुस्तक को उपयोगी बताते हुए कहा है कि इससे उनमें परीक्षा देने के लिए आत्मविश्वास बढा है।
मोदी ने टि्वट कर कहा है कि अनेक युवा छात्र एग्जाम वारियर में बताई गई बातों का अनुसरण कर रहे हैं और उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किए हैं।
इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने आर्य लोकुर के पत्र को टि्वटर पर डाला है जिसमें लोकुर ने परीक्षा में कभी नकल न करने का संकल्प लिया है वहीं अनुभूति नाम की छात्रा ने लिखा है कि अब उसे परीक्षा को लेकर कोई भय नहीं है।